Wednesday, March 5, 2025
spot_img
Homekhushinagarलेडीज सिंघम साक्षी राय का हुआ तबादला, अवैध शराब तस्करों को बड़ी...

लेडीज सिंघम साक्षी राय का हुआ तबादला, अवैध शराब तस्करों को बड़ी राहत

अवधनामा संवाददाता

अवैध शराब तस्करी व बालू माफियाओं पर नकेल कसने में सफल रही थी साक्षी

तमकुहीराज, कुशीनगर। सीमावर्ती बिहार प्रदेश के जनपद गोपालगंज स्थित कुचायकोट थाने के थानेदार रही प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय का तबादला साईबर सेल में हो जाने से यूपी के अवैध शराब तस्करों व बालू माफियाओं में जश्न है। अपने कार्यकाल में प्रभारी महिला अधिकारी ने बेहतर प्रदर्शन करके यह सिद्ध कर दिया है काम करने वाले ही याद किए जायेंगे

कुचायकोट थाने के थानेदार रही प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय का तबादला साईबर शेल में हो गया है। आम आदमी मे खासे लोकप्रिय रही लेडिज सिंघम साक्षी राय अवैध शराब तस्करी व बालू माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी करवाई के लिए हमेशा याद की जायेगी। अपने कर्तव्य का पूरी ईमानदारी के साथ बखूबी निर्वहन करने वाली साक्षी की लोकप्रियता उनके कार्यों के प्रति थी। कुचायकोट की थाना प्रभारी रहते साक्षी ने अवैध शराब व बालू माफियाओं के खिलाफ करवाई को लेकर हमेशा चर्चा में रही। बिहार ही नही यूपी के तरया सुजान थाने के बहादुरपुर चौकी के सामने हो या सलेमगढ़ बाजार के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अवैध शराब तस्करों व बालू माफियाओं के खिलाफ कई बार सर्च ऑपरेशन चला चुकी साक्षी को ऐसी ही मीडिया व लोग लेडीज सिंघम के नाम से नही पुकारते थे उसने ऐसा कार्य किया है जो हमेशा याद आयेगा। प्रशिक्षु डीएसपी ने बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की थी। उनके भय से बालू माफिया अपनी गाड़ियों को जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज व तरया सुजान थाना क्षेत्र में छुपा कर रखते थे और यही से अपना कारोबार करते थे। यूपी के अवैध शराब तस्कर उनके स्थानांतरण के लिए रोज माला जपते थे। स्थानांतरण के बाद अवैध शराब तस्करों व बालू माफियाओं में जश्न का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular