मौदहा। बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर-जलालपुर गांव में बृहस्पतिवार शाम लगभग छः बजे मजदूर देवराज (40)पुत्र स्व0 कामता प्रसाद ने अपने घर के खपरैल की कड़ी से अंगौछा बांधकर गले में फंदा लगा लिया ,जिसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई विजय ने बताया कि वे दो भाई हैं मृतक दोनों में बड़ा है।बताया कि उसका भाई भवन निर्माण में शटरिंग का काम करता था ,जिसके दो पुत्र प्रिंस राज (13) ,अंशू राज (11) ,व एक पुत्री ज्योति (15)हैं।मृतक के भाई ने बताया कि घटना के समय छोटा पुत्र सो रहा था और अन्य सभी लोग खेत पर थे।बताया छोटे पुत्र अंशू संयोग से जाग गया ,जिसने पिता को फंदे से लटका देख उसे सूचना दी ,जिसके बाद भाई ने ग्राम प्रधान सिद्ध गोपाल अनुरागी को बताया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।
परिजन घटना का कारण तो नहीं बता सके ,लेकिन भाई ने बताया कि उसका भाई(मृतक)शराब पीने का आदी था ,जिसपर गांव के ही कुछ लोगों का कर्ज भी था।बताया मृतक के हिस्से में एक एकड़ कृषि भूमि का एक तिहाई हिस्सा ही था।वहीं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ,घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है।