लेबर श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर बुलंद की आवाज

0
174

अवधनामा संवाददाता

नौकरी से निकालने व नियमानुसार फाइनल पेमेंट न करने को लेकर सौपा पत्र

 दुसान पावर सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में शिवम् एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड फर्म का मामला

सोनभद्र/ब्यूरो। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को ओबरा के मजदूर श्रमिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम नामित पत्र संबंधित बाबू को सौंप कर लगाई न्याय की गुहार
वही श्रमिकों ने बताया कि- हम लोगो को साजिश के तहत नौकरी से निकालने व नियमानुसार फाइनल पेमेंट न करने व स्थानीय लेबर लोगो को ब्लैक लिस्ट कर काम से निकालने की साजिश को लेकर डीएम को पत्रक दे कर न्याय की गुहार लगाने आए हैं वही श्रमिकों ने बताया कि प्रार्थीगण विगत 4 वर्षो से दुसान पावर सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में शिवम् एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड फर्म में विगत 4 वर्षों से कार्य कर रहे है। मजदूर का भुगतान नहीं मिल रहा था। जिसके लिए श्रमिकों द्वारा आवाज उठायी गयी तब किसी तरह श्रमिकों का भुगतान किया गया पर अब चिन्हित कर दुसान कंपनी द्वारा गेट पास ब्लैक लिस्ट कर नौकरी से निलंबित की साज़िश की जा रही हैं। श्रमिकगण सब जनपद सोनभद्र व आसपास के ही रहने वाले हैं। यदि दुसान कंपनी व शिवम् एनर्जी श्रमिकों को निकालती हैं तो श्रमिकों के सामने परिवार का पालन पोषण की परेशानी होगी ऐसी स्थिति में श्रमिको की मांगे इस प्रकार हैं-
(1 ) यह की यदि श्रमिकों का फाइनल हिसाब किया जाता हैं तब सरकारी नियम के अनुसार बोनस, लीव, नोटिस पे, सर्विस पे, सी एल, मेडिकल हाइट अलाउंस, साइड अलाउंस, डी ऐ, एरिअल, रूम रेंट आदि सारे भुगतान करवाए जाएँ।
( 2 ) यदि श्रमिकों को जो स्थानीय हैं उनको फाइनल दिया जाता हैं तब कंपनी दुसान पावर सिस्टम इंटर प्राइवेट लिमिटेड अन्य कंपनियों में ही सम्माहित किया जाये और उनको गेट पास को ब्लैकलिस्ट न किया जाये क्योकि हम लोगो में शांतिप्रिय तरीके से अपना बकाया वेतन की मांग की थी किसी प्रकार उपद्रव हम लोगों द्वारा नहीं किया गया था।
( 3 ) यह की दुसान पावर सिस्टम इंटर प्राइवेट लिमिटेड के कुछ इंडियन अधिकारी जैसे श्री दिलीप ठाकुर, अमित सिंह, अकाउंटेंट रणविजय पाठक, शिवम् कंपनी के H.R. प्रमोद पाठक आदि लोग अन्य अन्य कंपनियों में पार्टनर हैं। और व्यापक भ्रस्टाचार कर रहे हैं वही लोग हम लोगो को कोरियन के विरूद्ध भड़काकर काम से निकलवाना चाह रहे हैं। जिसकी जाँच करवाई जाये जो न्यायहित में आवश्यक हैं।
( 4 ) यह की दुसान पावर सिस्टम इंटर प्राइवेट लिमिटेड व DLC और लेबर कमिश्नर के समंधो की जाँच करवाई जाये। क्योकि इन लोगो द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की जाती है, और दुसान कंपनी के अधिकारी DLC लेबर कमिश्नर को आगे कर श्रमिकों के साथ अत्याचार करते हैं। इनके सम्बन्धो की जाँच न्यायहित में आवश्यक है।
( 5 ) यह की दुसान पावर सिस्टम इंटर प्राइवेट लिमिटेड व शिवम् एनर्जी द्वारा एक माह पूर्व बिना नोटिस दिए काम से निकालना न्यायसंगत नहीं है। व जब तक सरकारी नियमानुसार भुगतान नहीं किया जाता तब तक प्रार्थी की हाज़िरी दी जाये व कार्य करवाया जाये अन्यथा की स्थिति में हम सब श्रमिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शाशन व प्रशाशन की होगी। इस मौके पर देवनारायण यादव, प्रभात कुमार, शमसुद्दीन ,जगलाल सिंह, निजामुद्दीन, नसीम अली ,श्रवण कुमार, राम जी ,नारायण गोड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here