वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई

0
172

अवधनामा संवाददाता

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा व अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में गणेश मूर्ति विसर्जन, अनंत चतुर्दशी एवं बारावफात के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि तीनों त्यौहार हिंदू, मुस्लिम,जैन समाज के 28 सितंबर को एक ही साथ मनाये जा रहे है,इसमें हिंदू समाज की मूर्ति विसर्जन का समय दोपहर 12:00 से शाम 7:00 बजे तक एवं मुस्लिम समाज का पहला जुलूस 2:30 बजे से सुबह 5:00 तक एवं दूसरा 7:00 बजे से 12:00 बजे तक तीसरा सायं 7:00 बजे से 12:00 बजे रात तक निकाला जाएगा,इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की मूर्ति विसर्जन के लिए लोगों को रास्ता अवश्य दिया जाए,जुलूस के समय मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कहा गया कि हिंदू समाज के लोगों को विसर्जन के लिए जाने के लिए रास्ता अवश्य दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जुलूस के समय विद्युत संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो विद्युत कंट्रोल रूम में तुरंत शिकायत की जाए,इसका मोबाइल नंबर 8279561695 है।बैठक में बताया कि यह त्यौहार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा अभी तक अनुमति नहीं ली गई है,कृपया वह अपने-अपने थानों से अनुमति अवश्य ले लें।उन्होंने गणेश चतुर्दशी की प्रतिमा रखने वाले लोगों से अपील की मूर्ति विसर्जन के समय छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि विसर्जन के समय महिलाओं की संख्या अधिक से अधिक होती है इस पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए,साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की विसर्जन के समय डीजे साउंड आदि की आवाज धीमी रखनी चाहिए,जिससे कि पढ़ने वाले बच्चों एवं बीमार आदि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, उन्होंने कहा कि विसर्जन के समय शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी अवगत कराया की शाम को सूर्यास्त से पहले मूर्ति विसर्जन कर लिया जाए।उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं बैरिकेडिंग भी कराया जाए।
उन्होंने साफ सफाई,जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न होने के साथ-साथ जाम आदि की भी समस्या पैदा होने लिए समुचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि आप लोग अपने त्यौहार को परंपरागत तरीके से मनाएं।साथ में त्यौहार के महत्व को समझते हुए उसी भावना से विसर्जन करें,जिससे उसका महत्व बढ़ता है और आगे आने वाली पीढ़ी उसके महत्व को जान पाती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को चतुर्दशी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान आने वाली समस्याओं को समय रहते दुरुस्त करने के लिए संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है। जिससे उक्त अवसर पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि जनपद में ऐसी जगह हैं जहां पर गणेश प्रतिमा का पंडाल लगाया गया है ,एवं घरों आदि में रखी गई है।उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्व से ही स्थानों को चिन्हित कर लिखित में ड्यूटी लगा दी जाए,जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो।उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा अपने लोगों को व्यवस्थापक के रूप में निर्धारित कर दें,जिससे कि वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए उसका संचालन करा सकें।बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह,एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड,समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष,समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here