अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/डाला – नगरपंचायत डाला बाजार के सभी सभसदों ने पंचायत के खर्चे व आय व्यय पर उठाई आवाज। बोले कार्य से पहले जानकारी जरूर लेनी चाहिए नगर पंचायत डाला बाजार स्थित सभासदों ने नगर पंचायत के विकास कार्य व पारदर्शिता को लेकर आवाज बुलंद कर दी । और बताया कि 2023-24 का आय व्यय का हिसाब करते हुए। पहले कार्य होने वाले स्थान पर कार्यों की लागत सहित साइन बोर्ड लगाये उसके पश्चात कार्य आरंभ करें जिससे यह ज्ञात हो सके कि कार्य किस मानक व कितनी गुणवक्ता से कराए जा रहे है। इस गहमागहमी में सभासदों ने बैठक कर सामूहिक प्रस्ताव दिया। सभसदों ने बताया कि पहले जिन प्रस्तावों को नगरपंचायत की बैठक में लिया जा चुका है उसे पहले प्राथमिकता से कराएं उसके बाद ही कोई नया प्रस्ताव दिया जाएगा। जबकि पूरी बरसात बीत गई सभासदों द्वारा झाड़ियां की सफाई टूटी सड़कों की मरम्मत टूटी हुई नाली की मरम्मत क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत अभी तक नहीं कराया गया