दीपिका पादुकोण और करण जौहर की पहली सहकारी फिल्म ‘एशियन पेंट्स रॉयल ग्लिट्ज़’

0
514

 

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी पेंट एवं डेकर कंपनी, एशियन पेंट्स का रॉयल ग्लिट्स काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है। अपनी बेहद चमकीली फिनिश और क्रैक-फ्री परफॉर्मेंस के साथ यह लक्ज़री ब्रांड, दीवारों को स्मूथ और खूबसूरत लुक देता है। इसे दीवारों पर लंबे समय तक टिके रहने के लिए डिजाइन किया गया है। एशियन पेंट्स ने अपने नए विज्ञापन के साथ उस चमक को कुछ और बढ़ाने का काम किया है, जो आपके आशियाने को और रौशन व समृद्ध बनाता है। इस विज्ञापन में ब्रांड ऐम्बेसडर, दीपिका पादुकोण एक ग्लैमरस एक्शन गर्ल के अवतार में रॉयल ग्लिट्स की तरह ही अपने दायरे से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। यह रॉयल ग्लिट्स, लक्ज़री पेंट्स के तहत आता है। इस फिल्म में जाने-माने निर्देशक करण जौहर, का होना आपको आश्चर्यचकित भी करेगा।
इस नए रॉयल ग्लिट्ज़ विज्ञापन में चमचमाती दीवारों को लेकर ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण की एक अलग ही तरह की सनक दिखाई गई है।
यह विज्ञापन फिल्म एक बेहद ही दिलचस्प एक्शन सीक्वेंस के साथ शुरू होती है, जिसमें दीपिका बड़े ही स्टाइल और फुर्ती से अपने लिविंग रूम में गुंडों से लड़ती नजर आ रही है। एक्शन से भरपूर इस सीन के बीच काँच और कई सारी चीजों का एक तूफान उनकी तरफ बढ़ रहा होता है, जिन्हें वह दीवार की टक्कर के सहारे रोक लेती हैं। इतने में इस एक्शन सीक्वेंस में बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आता है दरअसल, यह सीन एक मूवी के लिए फिल्माया जा रहा था, जिसे कोई और नहीं बल्कि करण जौहर खुद फिल्मा रहे हैं। इस जोड़ी का लोग वास्तविकता में भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शूटिंग खत्म होने के बाद, दीपिका को ऐसा लगता है कि करण उनके लिए ताली बजाएंगे और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करेंगे, लेकिन दीपिका हैरान रह जाती हैं कि वे दीवारें, #सारी सुर्खियां बटोर रही हैं। करण जौहर, पेंट के क्रैक-फ्री परफॉर्मेंस और उसकी फिनिश तथा चमक देखकर फूले नहीं समा रहे। कुछ पलों के लिए दीपिका हैरत में पड़ जाती हैं, लेकिन जल्द ही वो भी दीवारों की तारीफ करने लगती हैं।
विज्ञापन में फिल्म के अंदर फिल्म वाला कलाकात्मक अंदाज अपनाया गया है। उसमें अचानक ही वास्तविक दृश्य का उभर आना अनोखा लगता है। उस दीवार, दीपिका और करण के बीच का शरारत-भरा अंदाज एक दिलचस्प कहानी बुनता है। खूबसूरत डेकर के बीच, भव्यता और आधुनिकता के रंग, इस विज्ञापन फिल्म को और भी निखारने का काम करते हैं। यह विज्ञापन दर्शकों को लुभाने वाला और इस प्रोडक्ट को खरीदने की एक जोरदार अपील पेश कर रहा है।
बतौर, डायरेक्टर सेट्स की खूबसूरती को लेकर करण जौहर की अपनी एक खास सोच है और जब बात दीपिका के घर को दिखाने की आती है तो लक्ज़री को उभारना और भी जरूरी हो जाता है। यह घर सब्यसाची के रॉयल डिजाइनर पैलेट के शेड्स से बड़ी ही खूबसूरती से सजा है और इसमें रॉयल ग्लिट्स की बेदाग फिनिश है। इस दीवार पर गजब की smoothness और ‘अल्ट्रा शीन’ फिनिश है जो दीपिका की ही परछाई मालूम पड़ती है।
इस विज्ञापन के बारे में, अमित सिंघल, एमडी एवं सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड ने कहा कि, “रॉयल ग्लिट्स के लिए दीपिका पादुकोण और करण जौहर अभिनीत इस नए विज्ञापन फिल्म में एक रोमांचक ऐक्शन मूवी का ट्रेलर नजर आता है, जिसमें बड़ी ही सहजता के साथ प्रोडक्ट की खूबियों को पिरोया गया है। हमारी रॉयल ग्लिट्स रेंज में एक आकर्षक चमक नजर आती है जो इसके टिकाऊपन और मजबूती से और भी बेहतर हो जाती है। आजकल ग्राहक अपने घरों के लिए बेहद आलीशान फिनिश चाहते हैं और क्रैक-फ्री परफॉर्मेंस के शामिल हो जाने से यह पेशकश एक अलग ही स्तर पर पहुँच जाती है।“ (नियम व शर्तें लागू। सिर्फ सिकुड़न और बारीक दरारें ही कवर हैं)
रॉयल ग्लिट्ज, एक लग्ज़री इंटीरियर वॉल पेंट भव्यता के साथ व्यावहारिकता का मिश्रण है। ये लग्ज़री पेंट्स, लंबे समय तक खूबसूरत बने रहने वाले घरों के लिए अनोखे क्रैक-फ्री परफॉर्मेंस के साथ अल्ट्रा-शीन भी देते हैं। इससे आपकी दीवारें को ही #सारी खूबसूरती चुरा लेती हैं। इसके साथ ही, रॉयल डिजाइनर पैलेट के तहत, यह डिजाइनर शेड्स की पेशकश करता है। जाने-माने फैशन डिजाइनर, सब्यसाची ने इस ग्लैमरस डिजाइनर पैलेट के 35 एक्सक्लूसिव रंगों को तैयार किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here