पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

0
172

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

15 अवैध असलहा 06 कारतूस एवं असलहा बनाने के उपकरण सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।*

हमीरपुर : दिनांक 21.09.2023 को थाना जरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम परछा में बंजरग आश्रम से करीब 100 मीटर दूर नहर के पास झाडियो में संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई, जिसमे 03 अभियुक्तों को मौके पर अवैध असलहा बनाते हुये अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना जरिया पर मु0अ0सं0 245/23 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री का मुख्य संचालक मंगल पुत्र चेतराम विश्वकर्मा है। गिरफ्तार किये गये मंगल पुत्र चेतराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम परछा थाना जरिया जनपद हमीरपुर, निखिल राजपूत पुत्र दिनेश राजपूत निवासी ग्राम पुरैनी थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर, पंकज उर्फ राजा अहिरवार पुत्र मुन्ना अहिरवार निवासी ग्राम पुरैनी थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर उक्त तीनों के पास से पुलिस नें 05 देशी तमंचा 315 बोर, 06 देशी तमंचा 12 बोर, 02 देशी तमंचा 315 बोर अर्द्ध निर्मित, 02 देशी तमंचा 12 बोर अर्द्धनिर्मित 5) 01 जिंदा मिस कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 ब्लैंक कारतूस 12 बोर, 02 खोखा कारतूस 12 बोर तथा भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया। तीनों का आपराधिक रिकार्ड है जनपद के अलावा बारहवीं जनपद में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
फोटो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here