शहर की बदलेगी तस्वीर, अलसुबह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले डीएम

0
277

अवधनामा संवाददाता

सार्वजनिक स्थलों पर आमजन हेतु मूलभूत सुविधाओं को सुगम बनाने के निर्देश
सार्वजनिक शौचालयों, यूरिनल्स व बैठने हेतु सिटिंग चेयर लगवाने के निर्देश
वाल पेन्टिंग से निखरेंगे शहर के सार्वजनिक स्थल, मूलभूत सुविधाओं के लगेंगे साइनबोर्ड
विभिन्न वार्डों में पैदल चलकर कूड़ा निस्तारण व साफ-सफाई पर दिया विशेष ध्यान

ललितपुर। बुधवार की सुबह 06 बजे जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कलैक्शन, सेग्रीगेशन, सुचारू रूप से व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। वार्ड नं. 20 तालाबपुरा प्र0 सुम्मेरा तालाब परिधि अन्तर्गत 05 सीट यूरिन्लस, 05 सीट सार्वजनिक शौचालय, 100-100 मीटर के अन्तराल पर लिटरबिन/डस्टबिन, शौचालय साईनबोर्ड, वाल पेटिंग द्वारा कूड़ा न फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार, तालाब के आस-पास घास की सफाई, 500-500 मीटर के अन्तराल पर शेड सहित सिटिंग चेयर लगाये जाने के निर्देश दिये। वार्ड नं0 18 नझाई बाजार कर्माबाई पार्क के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को जल भराव का निस्तारण, पार्क के परिधि में बने शौचालय से पार्क की ओर आमजन को आने-जाने की सुविधा, घास की सफाई करवाये जाने का कार्य, चन्द्रशेखर उद्यान पार्क में जल भराव का निस्तारण, घास की सफाई, शौचालय एवं मूत्रालय की सफाई एवं दरवाजों की मरम्मत का कार्य करवाये जाने व चन्द्रशेखर उद्यान पार्क के आस-पास अतिक्रमण हटवाये जाने एवं पार्क की व्यायाम शाला के आसपास समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये। वार्ड नं. 06 रामनगर स्थित टिं्रचिंग ग्राउण्ड के निरीक्षण में अति शीघ्र लेगेसी वेस्ट/कूड़ा-कचरा के निस्तारण, एम.आर.एफ. पर विद्युत व्यवस्था के सुचारू रूप से एमआरएफ/ कूड़ा निस्तारण केन्द्र के संचालन एवं आवारा पशुओं को पकड़वा कर ग्राम दैलवारा स्थित गौ-शाला में भेजने के निर्देश दिये गए। साथ ही मृत जनवारों के निस्तारण के लिए कारकस प्लान्ट बनवाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पशु पालकों का रजिस्ट्रेशन करवाकर उनसे शुल्क वसूल किया जाये। जल निगम द्वारा पेयजल की व्यवस्था हेतु इन्टैक वैल पर विधुतीकरण एवं बीच में अधूरी पड़ी पाईप लाइन को जोडऩे का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि गोविन्द सागर डैम के पास स्थित शराब अड्डे को समाप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिविल लाइन स्थित सेल्फीप्वाईट -आई लव ललितपुर की लाईट सही करवाने एवं आवारा कुत्तों को पकड़कर बनध्या करण करवाने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण के समय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान शिवराम वर्मा, पार्षद अमरदीप रजक, नपा कार्यालय अधीक्षक रमाकांत तिवारी उपस्थित रहे।
जहां कोई अधिकारी जाना पसंद नहीं करता, वहां पहुंचे डीएम
सुबह-सुबह डीएम अक्षय त्रिपाठी द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद लोगों में यह बहुत चर्चा का विषय रहा कि रामनगर स्थित डम्पिंग यार्ड में जहां कोई अधिकारी जाना पसंद नहीं करते, वहां की व्यवस्थायें सुधारे जाने के लिए डीएम वहां तक पहुंचे और उन्होंने देखा। अब लोगों को जिलाधिकारी की कार्यशैली समझ भी आ रही है। जनता के बीच रहकर जिलाधिकारी समस्याओं को दूर करने का भरशक प्रयास कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here