क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सूफी मुख़्तार निजामी के उर्स में धूमधाम से निकाली गई चादर।

0
279

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। मौदहा वह बस्ती है जहाँ साहबे माजार अर्थात बुजुर्गों की अनेक आराम गाहें है हाल के वर्षों में सब से अधिक लोकप्रियता पानें वालें उर्सों मे एक प्रसिद्ध सूफी हजरत मुख़्तार अहमद निज़ामी जिन को मोहब्बत व अकीदत से लोग मुक्कू बाबा कहते है का कल से चार दिवसीय सालाना उर्स बड़के धूमधाम से शुरू होगया है इस मौके पर पहले दिन चादर निकाली गई और हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने लंगर के रूप में प्रसाद का भरपूर स्वाद चखा।

कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज स्थित प्रसिद्ध सूफी हजरत मुख़्तार अहमद निजामी बाबा का चार दिवसीय सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया जा रहा है। उर्स में सोमवार को सुबह बाबा के सज्जादानशीन गफ्फार निजामी के मकान से धूमधाम के साथ चादर निकाली गई मोहल्ल का भ्रमण के बाद आस्ताने में चादर पेश की गई। इसके बाद दिन में 11 बजे फातहा हुई और लंगर का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। वहीं असर की नमाज़ के बाद बाबा के पैतृक मकान से कदीमी चादर निकाली गई जो मोहल्ला हुसैनगंज, कमराहा से भ्रमण करते हुए आस्ताने पहुंची और चादरपोशी की गई,। रात में शानदार कव्वालियों का आयोजन हुआ । जिसमें स्थानी के अलावा बाहर से भी कव्वालों की टीमें आई हैं। प्रसिद्ध कव्वाल अनस चिश्ती नें अपनी कव्वालियों से महफ़िल में चार चांद लगा दिए।इन के कलाम को सुन कर लोग मन्त्रमुग्ध हो गये। वहीं उर्स में लगे झूले एवं दुकानो पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई जो आकर्षक का केन्द्र बनी रही। उर्स के मौके पर कमेटी द्वारा बाबा के दर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आज भी आस्ताने में लंगर एवं कव्वालियों का आयोजन होगा। दरगाह पर बाबा के सज्जादानशीन गफ्फार अहमद निजामी एवं हाजी इफ्तेखार अहमद निजामी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here