मुबारकपुर समौधी तिराहा मुबारकपुर में ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से लोगों को मिली काफी राहत

0
337

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर,आजमगढ़। सभासद बसीर अहमद के आवास पर उनके पुत्र वसीम अहमद ने ग्राहक सेवा खोलकर लोगों की सेवा के लिए एक बेहतर कार्य किया ह।ै आसपास के क्षेत्र में इस ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से काफी सहूलिया प्रदान होगी लोगों को अब बैंक का चक्कर लगाने से निजात मिलेगी क्योंकि पैसे लेने देने की सुविधा नजदीक ही मिल जाएगी और समय का बचत होगा आपको बताते चलें कि इस केंद्र का उद्घाटन बिलरियागंज के शाखा प्रबंधक शाहिद हसन ने फिता काटकर शुभ आरंभ किया उद्घाटन के मौके पर कई सभासद सहित आसपास के तमाम सम्भ्रांत लोग उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से बाबा करीमुद्दीन मनोनीत सभासद आशीष गुप्ता सभासद नईमुद्दीन सभासद वकार अहमद सभासद इरशाद अहमद सभासद नाजीर सभासद कासिफ सभा सद शमशुल जमा आदि लोगों उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here