शिवम तिवारी हत्याकांड में एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल, जताया आक्रोश

0
294

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। इनायतनगर थाना अंतर्गत जमुआ तिवारी का पुरवा में दो महीने पहले हुए सनसनी खेज शिवम तिवारी पुत्र योगेंद्र नाथ तिवारी हत्याकांड में अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता सूर्यकुंड मंदिर परिसर दर्शन नगर में इकट्ठा हुए और मृतक शिवम तिवारी के चाचा जयेंद्र नाथ तिवारी के निवेदन पर एकत्र हुए । कार्यकर्ताओं ने इस दुखद घटना पर दुख प्रकट किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने पर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। इसी क्रम में परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक राम अनुज तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र , प्रदेश अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी , जिला अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा, जिला महामंत्री अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष आशीष पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष मुकेश तिवारी एवं राधा रमण त्रिपाठी प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद पाठक ने एस एस पी अयोध्या राजकरण नैयर से मिलकर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की । एस एस पी अयोध्या ने परिषद के प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया की आरोपियों की गिरफ्तारी दो दिन में की जाएगी । इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश पाण्डेय, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश तिवारी, काशीनाथ तिवारी, मंडल अध्यक्ष युवा सचिन तिवारी जिला उपाध्यक्ष राजेश चौबे, संगठन मंत्री घनश्याम मिश्र, आचार्य राकेश मिश्र, राम जी पाण्डेय, कौशलेश तिवारी , आचार्य राधेश्याम शुक्ला, अरुण पांडे, राजकुमार पाण्डेय, सोनू तिवारी , रोहित पांडेय, रूपेश तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here