दो दर्जन से अधिक गांवों में खरीफ फसल बर्बाद हुयी : अमर विश्वकर्मा

0
217

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, जल्द मुआवजा-बीमा दिलाने की मांग

ललितपुर। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी ने जिले के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों में अतिवृष्टि होने के चलते उर्द, मूंग, सोयाबीन इत्यादि फसलों के नष्ट होने से प्रभावित किसानों को मुआवजा व बीमा की राहत राशि दिलाये जाने की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुये जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि जनपद ललितपुर के कई ग्राम जैसे उत्तमधाना, कुमरौला, ऐरावनी, बछलापुर, जमुनिया, जीरोन, भैलवारा, बमौरीकलां, बरखेरा, निवाहो, घुटारी, बरोदी नकीव, निवाई, जामुनधाना खुर्द, मैरतीकलां, नयागांव, पाली, करमरा, मगरपुर, रमपुरा, सुरऊआ, ऐरा, आलापुर, जाखलौन, बारीद, बरौदा बिजलीन, जामुनधाना कलां, बन्दरगुढा, सगौरिया, चीराकोडर, मैकुवां, ढुगारिया, दूधई, इमलाखेरा, पडोरिया, बेसरा, पिपरियावंशा, नुनवाली, निवऊआ, भौता, रजौरा, सैपुरा, मसीराखुर्द, मसौरा कला, जिजयावन, रघुनाथपुरा, घटवार, पनारी, रजवारा, मैलवाराखुर्द, ठगारी, डोगराकलां, उमारिया, डोगरा, नीमखेरा, बिरया, मैलवारा कलां, कुमरौल, बरौदिया राईन, बेटना, पिपरिया पाली, पटऊवा, बंगारिया, पढना, सतैया, मैनवारा, अण्डेला, सतौरा आदि जनपद के अन्य ग्राम में तेज बारिश होने के कारण उर्द, मूंग, सोयाबीन खरीफ की लगभग सभी फसले नष्ट हो चुकी है जिससे किसानगण बर्बाद हो गये है। और काफी मानसिक तनाव में है गरीब किसानगणों को कई समस्याओं को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों की खरीफ की फसलों की जाँच कराकर गरीब किसानगणों को उचित मुआवजा एवं बीना राशि प्रदान किये जाने का कष्ट करें। ताकि किसानगण आगे की फसल को तैयार कर सकें। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी ने मुख्यमंत्री से उच्चाधिकारियों द्वारा जनपद के हर ग्रामों में फसलों की जांच कराकर किसानगणों को तत्काल प्रभाव से मुआवजा एवं बीमा राशि दिलाये जाने की मांग उठायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here