पीएम स्वनिधि योजना में वेंडर्स के ऑनलाइन आवेदन निस्तारण में कुशीनगर नौवें स्थान पर

0
73

 

 

अवधनामा संवाददाता

नगर पालिका व नगर पंचायतो में 15 जून तक सफाई कार्य पूर्ण कर ले- प्रमुख सचिव
जिले में वार्डो के गठन में 80% कार्य पूर्ण हो चुका है
कुशीनगर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार अमृत अभिजात की अध्यक्षता में पी0 एम0 स्वनिधि योजना, अमृत सरोवर, वार्ड परिसीमन के संदर्भ में आवश्यक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक गुरुवार की शाम आयोजित की गई।
बैठक में अधिशासी अधिकारियों को बरसात से पहले सफाई का कार्य युद्ध स्तर से पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को 15 जून तक सफाई के कार्य को पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए। अमृत सरोवर के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया गया। खराब हैंडपंप, खराब नलकूप को बारिश से पहले ठीक करवा लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। टंकियों की सफाई, हैंडपंप मरम्मत का कार्य तत्काल किए जाने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में जनपद कुशीनगर के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी  देवी दयाल वर्मा ने बताया कि पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत 45 दिन के विशेष अभियान में वेंडर्स के द्वारा दिए गए ऑनलाइन आवेदन के  निस्तारण किए जाने के मामले में जनपद कुशीनगर पूरे प्रदेश में नौवें (09वे) स्थान पर है,  वार्डो के गठन के संदर्भ में 80% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस संदर्भ में नगर पंचायत फाजिलनगर और नगर पंचायत सुकरौली का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, तथा नगर पालिका परिषद पडरौना नगर पंचायत सेवरही, नगर पंचायत तमकुही राज, नगर पंचायत दुदही, नगर पंचायत छितौनी में 80% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस क्रम में 08 मई 2022 तक संबंधित उप जिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को अपराहन 2:00 बजे तक प्रत्येक दशा में उक्त कार्य को पूरा करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए तथा 11 मई तक शासन को प्रस्ताव भेजे जाने के भी निर्देश दिए गए। उक्त  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पी0ओ0 डूडा वेद प्रकाश यादव, अग्रणी बैंक प्रबंधक आर0 एस0 त्यागी तथा संबंधित सभी अधिशासी अधिकारी जुड़े थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here