Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeअंतर्राज्जीय ठगों के गिरोह का कुशीनगर पुलिस ने की पर्दाफाश

अंतर्राज्जीय ठगों के गिरोह का कुशीनगर पुलिस ने की पर्दाफाश

 

अवधनामा संवाददाता

दो लग्जरी वाहन, मोबाइल फोन व अन्य सामान के साथ छः ठग गिरफ्तार
कुशीनगर। जिले की पटहेरवा पुलिस ने अंतर्राज्जीय ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के छः सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए दो लग्जरी वाहन व मोबाईल फोन के साथ ठगी में प्रयोग करने वाले भारी मात्रा में उपकरण बरामद की है।
जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा बघौच मोड के पास से अन्तर्राज्जीय ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छः अभियुक्तों योगेश शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी हरदयाल धर्मशाला के पीछे कोसिल सीकर राजस्थान, विक्की शर्मा पुत्र सुधीर शर्मा मुण्डेरा कोंच गया बिहार, सतनाम पुत्र ब्रम्हा कपिल निवासी 39 देवी सहाय नगर आई0आई0टी0 थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर, अजय ठाकुर पुत्र अजीत सिंह निवासी कपिल बिहार कलोनी सहारनपुर, पवन पुत्र रासलाल ठाकुर मोरहद्दी बाबुबरही मधुबनी बिहार व असरफ पुत्र रियाजुद्दीन टीचर कालोनी परतवाडा, अमरावती ग्रामीण महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 एन्ड्राइड मोबाइल व एक कीपैड मोबाईल व 2 पाकेट पर्श व एक कार्ड होल्डर व दो चार पहिया वाहन आरटीगा नम्बर DL 2CAS 6706 व XUV गाडी नम्बर UP 78 FL 3332 बरामद किया है। इस मामले में ठगों के खिलाफ केस दर्ज के जेल भेज दिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular