अवधनामा संवाददाता
नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चिकित्सा शिक्षकों के चेहरे
कुशीनगर। चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत नवनियुक्त चिकित्सा शिक्षकों एवं स्टाफ नर्सों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लखनऊ से सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस मौके पर जिले में 12 चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
सजीव प्रसारण दिखाने के उपरांत नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने कहा कि जनपद को आज नए सह आचार्य एवं सहायक आचार्य मिले है। सभी स्वास्थ्य चिकित्सकों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। जनपद आज चिकित्सा के क्षेत्र में आगे है। राजकीय चिकित्सालय में वेंटीलेटर, इमरजेंसी वार्ड एवं अन्य मूलभूत बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। विधायक हाटा मोहन वर्मा ने समारोह में आए चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज जनपद की स्थिति बदल चुकी है। पूर्व विगत वर्षों की तुलना में आज जनपद में चिकित्सा से संबंधित हर सुविधा उपलब्ध है। जनपद आज चिकित्सा के क्षेत्र में इंसेफलाइटिस से निपटने में सक्षम हैं। सभी चिकित्सक भगवान के रूप होते है, अतः आप सभी मरीजों की व्यथा को केवल सुनने मात्र से ही आधी व्याधि हर सकते है। कार्यक्रम को रामकोला विनय प्रकाश गौड़ ने भी संबोधित किया जिलाधिकारी ने कहा की आप सभी चिकित्सकों एवं सह आचार्यों की प्रतिभा एवं ऊर्जा से पूरे जनपद को लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मनुष्य की अमूल्य संपदा है। आगंतुकों की बातों को ध्यान से सुने। आप ईश्वर के दूसरे रूप हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच एस राय, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सक आदि उपस्थित रहें।
इन्हे मिला नियुक्ति पत्र
जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिला उसमें 12 लोग शामिल है। यथा गीता गुप्ता, रुचिका सिंह, संगीता जायसवाल, सुनील कुमार गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, सुजीत कुमार माथुर, सुधांशु शेखर, अनूप जायसवाल, प्रवीण कुमार आदि को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।