शिक्षा, चिकित्सा व कृषि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर रहा कुशीनगर : शाही

0
218

अवधनामा संवाददाता

नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज में 32 शैय्या का आईसीयू, 16 इमरजेंसी वार्ड व 10 स्थाई बेड का कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण

कुशीनगर। जिला संयुक्त चिकित्सालय व स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित 32 शैय्या आईसीयू अत्याधुनिक, 16 शैय्या इमरजेंसी वार्ड व 10 बेड का स्थाई रैन बसेरा का भव्य लोकार्पण मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद कुशीनगर विजय दुबे व विधायकों कि उपस्थिति में किया गया।

इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कुशीनगर आज शिक्षा, खान-पान, चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में अग्रसर होकर ख्याति प्राप्त कर रहा है। आगामी दो-तीन वर्षों में मुख्यमंत्री का सपना सभी निर्धारित स्थानों पर कृषि विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज का स्थापना व बेहतर संचालन करना है। जो लगभग सभी जगह संचालित हो जाएंगे। उन्होंने कहा की सभी जनपदों के जिला चिकित्सालय को पूर्ण सुविधाओं जैसे इमरजेंसी आईसीयू, वेंटीलेटर की सुविधा, डायलिसिस आदि से युक्त (लैश) किया जा रहा है। आगामी प्रत्येक सालों में चिकित्सक मेडिकल कॉलेज से निकलेंगे जिससे आमजन का इलाज सरलता पूर्वक संभव हो सकेगा। पूर्व में मस्तिष्क ज्वर की शिकायतें काफी मिलती थी, लेकिन आज इसे न्यूनतम स्तर पर लाया गया है। आज प्रत्येक जनपद मेडिकल कॉलेज के जिला चिकित्सालयों में सभी प्रकार के इलाज संभव हो सका हैं। इस अवसर पर मंत्री द्वारा अस्पताल के आईसीयू वार्ड, वेंटीलेटर सहित नव निर्मित रैन बसेरा का अवलोकन किया तथा प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज व सीएमएस तथा चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी भी ली गई। सांसद विजय दुबे ने कहा कि कोरोना काल के भीषण समय का सामना पूरे कुशीनगर के निवासियों ने किया है किंतु आज जिला चिकित्सालय संपूर्ण सुविधाओं से युक्त हो गया है। कार्यक्रम को पडरौना विधायक व तमकुहीराज विधायक ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के साथ मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से औपचारिक भेंट की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज राकेश कुमार शाही, सीएमओ सुरेश पटारिया, सीएमएस एचएस राय, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मिश्रा, लल्लन मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, मार्कण्डेय शाही, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका सिंह, चिकत्सकगण, स्टाफ नर्स, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here