नवरात्रि उत्सव में गरबा की ताल और डांडिया की खनक पर थिरके लोग

0
13

शारदीय नवरात्रि के दौरान बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर के टूरिस्ट पार्किंग ग्राउंड पर मंगलवार की देर रात राजस्थान व गुजरात की संस्कृति की संयुक्त झलक एक साथ देखने को मिली। अवसर दो दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान डांडिया व गरबा कार्यक्रम का था।

दिल्ली की ख्याति प्राप्त डिस्क जाकी वेरोनिका राजपूत के निर्देशन में जगमगाती रोशनी और पावरफुल साउंड के बीच गरबा का आंगन सजा। फिर रंग,लय और ताल के इस उत्सव में प्रतिभागियों के पांव थिरकने शुरू हुए तो सिलसिला पूरी रात चलता रहा। डांडिया के दीवाने जमकर थिरके।

बड़ी संख्या पारंपरिक परिधान पहने और हाथों में डांडिया स्टिक लिए युगल, युवक,युवतियां, महिलाओं और पुरुषों ने गुजराती, राजस्थानी और हिंदी गानों पर जमकर डांडिया खेल नवरात्रि का उत्सव मनाया और देवी की आराधना की। उत्साह व उमंग में प्रतिभागियों से लेकर आम लोग भी झूमते नजर आए।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कई युगल दस दिन पूर्व से ही पूर्वाभ्यास में लगे थे।

युगल के लिए विशेष तौर पर गरबा सर्किल बनाया गया था। जबकि दूसरे सर्किल में दर्शकों में से इच्छुक लोगों गरबे के साथ फ्री स्टाइल डांस किया। आयोजन स्थल पर गुजरात की परंपरा और राजस्थान के रंग और रूप की खूबसूरती साथ साथ देखने को मिली। संगीत में भी गुजराती, राजस्थानी और हिंदी गानों का फ्यूजन दिखा। काला चश्मा जंचता ए तेरे मुखड़े पर, सुनो गौर से दुनिया वालों, नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोलीड़ा, उड़ी उड़ी जाए,रंगीला मारो ढोलना जैसे प्रसिद्ध गानों पर डांडिया-गरबा खेला गया। देर रात हुई आरती से पूरा ग्राउंड आध्यात्मिक हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पी एन पाठक ने किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति व परंपरा के अनुरूप कार्यक्रम करने के लिए सराहना की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल ने आयोजकों को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के लिए सभी संभव सहयोग देने का वचन दिया। आयोजन समिति के संरक्षक राकेश जायसवाल ने प्रस्तावना में कार्यक्रम को समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत की एक कड़ी बताया। सह आयोजक हिमांशु जायसवाल, रोहन जायसवाल व प्रशांत सिंह ने आगुंतकों का स्वागत किया। संचालन राजस्थान की खुशबू राघवानी व दिनेश तिवारी ने किया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। इस दौरान संस्कार भारती के क्षेत्रीय महामंत्री डा.अनिल कुमार सिन्हा, क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सुरेश गुप्त, सभासद राजेश मद्धेशिया,सभासद केशव सिंह

डा.संजय सिंह,उमेश चंद गुप्त, सुधा रानी जायसवाल, सुनीता जायसवाल, विनोद जायसवाल, संजय मद्धेशिया समेत सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

आठ स्कूलों के 150 बच्चों ने दी प्रस्तुति: डांडिया व गरबा के लिए हुई इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल कंपटीशन में भाग लिए आठ स्कूलों के छात्रों की प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गए। ब्राइट चिल्ड्रेन एकेडमी, पावानगर सेंट्रल स्कूल, जेनिथ स्कूल, ज्ञानभूमि विद्यालय, संत पुष्पा, पीजी सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सेंट जेवियर्स व सेंट थ्रेसस स्कूल की छात्राओं के अलग अलग समूह ने एक से बढ़कर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here