अवधनामा संवाददाता
मंदिर ‘श्रीराम का तैयार हो गया” भजन को शिद्दत और आत्मीयता से सुन रहे हो लोग- कुमार विशू
कुशीनगर। “कौन कहता है आसमा में सुराग नही हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो।” मसहूर यह पंक्ति कुशीनगर जनपद के अन्तिम छोर पर स्थित तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरयालच्छीराम गांव निवासी पत्रकार संयोग श्रीवास्तव पर सटीक बैठती है। संयोग ने यह साबित कर दिया कि नियत नेक हो और कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो नामुमकिन कुछ भी नही है। पेशे वकालत और पत्रकारिता करने वाले संयोग ने कोरोना काल के दौरान देवाधिदेव महादेव की कृपा से भजन लिखना शुरू किया। इनके द्वारा लिखे गए भोलेनाथ का पहला भजन इनको संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाया। इसके परिणाम स्वरूप भगवान श्रीराम पर लिखे गए संयोग के भजन को देश के लिजेंड डिवोशनल सिंगर कुमार विशू ने अपनी आवाज देकर संयोग को बुलंदी पर पहुंचा दिया है।
पत्रकारिता के साथ-साथ भजन लेखन के क्षेत्र मे कदम बढ़ाने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार संयोग श्रीवास्तव अब संगीत के क्षेत्र मे भी किसी पहचान के मोहताज नही है। विगत दो वर्षों मे संयोग ने वह मुकाम हासिल कर लिया है जहां पहुंचने में लोगो को वर्षो मेहनत करनी पड़ती हे। देश की सबसे बडी म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज ने एक के बाद एक करके संयोग के आधा दर्जन से अधिक भजनों को रीलिज किया है। इन भजनों मे हे रघुनंदन तुम्हे प्रणाम काफी धूम मचाया। संयोग इसका श्रेय गायक अरविन्द सिंह को देते हुए इनके टीम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते है। उन्हे इस मुकाम तक पहुंचने में मुंबई के सिंगर अरविंद सिंह व फिमेल सिंगर प्रियंका मुखर्जी के साथ म्यूजिक डायरेक्टर सुनील बारी की टीम की भूमिका अतुलनीय है। इस टीम ने संयोग का लिखा पहला भजन “जटा में तेरी गंगा विराजें” को आवाज देकर सजाया था जिसे टी सीरीज ने रीलिज किया था और यह भजन जबरदस्त हिट हुई। इस उत्साह से लबरेज संयोग ऐसे भजन गायक के तलाश में थे जिसे वह दशकों से सुन रहे थे इसमें एक नाम देश के नामी-गिरामी भजन गायक कुमार विशु का था। अपने भजन को कुमार विशु का आवाज देने के लिए संयोग लगातार भजन लिखते रहे। संयोग का मेहनत उस समय रंग लाया जब देश के लिजेंड डिवोशनल सिंगर कुमार विशू ने ”मंदिर ‘श्रीराम का तैयार हो गया सपना था देश का साकार हो गया। ”संयोग की लिखे इस भजन को अपनी मधुर आवाज से संवारने के लिए हामी भर दी। इसके बाद कुमार विशू के आवाज मे इस भजन को आरजे बीट्स चैनल ने पूरे देश में रिलीज़ किया। संयोग के इस भजन की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मजह एक माह इस चार लाख से अधिक लोगो ने इस भजन को सुना है। भजन गायक कुमार विशू कहते कि संयोग श्रीवास्तव द्वारा लिखित यह भजन दिल को छू लेने वाली बहुत ही सुंदर भजन जिसे लोग बडी ही शिद्दत और आत्मीयता से सुन रहे है। उम्मीद है आने वाले दिनो मे इस भजन को सुनने वालो की संख्या मिलेनियम मे पहुंच जाए। भजन लिखने वाले संयोग श्रीवास्तव का कहना कि हम सभी का सपना था अयोध्यानगरी में प्रभु श्रीराम का दिव्य व भव्य मंदिर बने उसी को ध्यान में रखकर इसे लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस भजन की लोकप्रियता ने मुझे ख्याति दिलाई है। कहना ना होगा कि कुशीनगर के एक छोटे से गांव में रहकर भगवान श्रीराम के मंदिर पर इतनी सुंदर रचना के लिए संयोग की हर जगह तारीफ हो रही है। इसी के साथ देश के नामी-गिरामी गायक व कंपनियां भी संयोग श्रीवास्तव से अच्छे भजनों के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है जो जनपद के लिए गर्व की बात है।