क्षत्रानियों ने सत्य,आत्म सम्मान के पथ पर चलते हुए क्षत्रिय धर्म के पालन की ली शपथ

0
177

अवधनामा संवाददाता

इटावा। दशहरा के शुभ अवसर पर क्षत्राणी समूह द्वारा श्री राम का पूजन एवं श्री राम एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।क्षत्राणीयों ने श्री राम का तिलक किया एवं दशहरा के पावन पर्व पर एक दूसरे को शक्ति का प्रतीक तलवार भेंट की।क्षत्राणियों ने अपने समूह के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि क्षत्राणी समूह हमेशा क्षत्रिय महिलाओं की हर मुश्किल हर सुख दुख में साथ खड़ा रहेगा एवं सामाजिक एकता के लिए संघर्ष करता रहेगा।श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए समाज में मर्यादा एवं एकता को नई दिशा देने के लिए प्रयासरत रहेगा।क्षत्रिय समाज में गरीब एवं निर्बल महिलाओं एवं बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्म निर्भर,सबल बनाने का कार्य करेगा।इस अवसर पर वीनस सेंगर,मंजू भदोरिया,विभा सिंह,मनीषा बेस,सीमा जादौन,नीरज सिंह,नीलम सिंह, अनुपम भदोरिया,दीपिका भदोरिया, प्रियंका आदि क्षत्रानियों ने सत्य एवं आत्म सम्मान के पथ पर चलते हुए क्षत्रिय धर्म के पालन की शपथ ली l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here