Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeकृति महिला मण्डल ने हर्षोल्लास के संग मनाया स्थापना दिवस, वंचित वर्ग...

कृति महिला मण्डल ने हर्षोल्लास के संग मनाया स्थापना दिवस, वंचित वर्ग के उत्थान का संकल्प दोहराया

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल ने शनिवार को हर्षोल्लास के साथ  अपना स्थापना दिवस मनाया । वर्ष 2014 में अक्तूबर माह में कृति महिला मण्डल की स्थापना हुई थी, तभी से प्रत्येक वर्ष यह माह  महिला मण्डल के लिए विशेष उत्साह एवं खुशियां लेकर आता है और साथ ही वंचित समाज के उत्थान के मुहिम को और भी मजबूती देता है ।
कार्यक्रम के दौरान कृति महिला मंडल की अध्यक्षा  बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा  सुचंद्रा सिन्हा,  संजू सिन्हा,  नम्रता कुमार तथा   संगीता नारायण के साथ ही महिला मण्डल की सभी सदस्याएं भी उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के दौरान महिला मण्डल की उपाध्यक्षा  संजू सिन्हा का उनके कार्यकाल के दौरान किए उल्लेखनीय कार्यों के लिए अभिनंदन किया गया । बतौर उपाध्यक्षा उनका कार्यकाल हाल ही में पूर्ण हुआ है ।
इस अवसर पर कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा  बिन्दु सिंह ने  संजू सिन्हा के संग बिताए गए समय को याद कर कृति महिला मण्डल की मुहिम को आगे बढ़ाने में उनके योगदान और उनके शानदार व्यक्तित्व को याद किया । सभी सदस्याओं ने  संजू सिन्हा को उनके उज्ज्वल व स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनायें दीं । इस दौरान  संजू सिन्हा ने भी एनसीएल में बिताए अपने कार्यकाल के सुखद पलों को याद किया और सभी को उनके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया ।
महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में सक्रिय है कृति महिला मण्डल
एनसीएल की कृति महिला मण्डल की स्थापना स्थानीय समाज के वंचित वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखकर की गयी थी । समाज व परिवार के विकास में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए महिला मण्डल ने सिंगरौली परिक्षेत्र की जरूरतमन्द महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य, कौशल विकास व उन्हें आगे बढ़ाने के अवसर देने को अपना प्राथमिक लक्ष्य बनाया | इसके साथ ही कृति महिला मण्डल बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है |
एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों से संबद्ध कुल 13 शाखाएँ भी कृति महिला मण्डल के बैनर तले समाज कल्याण की मुहिम को गति दे रही हैं । इनकी मदद से आस-पास की जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई,कढ़ाई बुनाई, पेंटिंग, आत्म रक्षा, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर, बैग बनाना ,मेहंदी, साफ्ट ट्वाइज बनाने जैसे अनेक प्रशिक्षण दिये जाते हैं |
कृति महिला मण्डल द्वारा स्थानीय आंगनवाड़ियों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा हेतु समय-समय पर मदद, स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सीय परामर्श व औषधियों व पोशाक आहार का वितरण, महिलाओं व युवतियों के स्वास्थ्य व हायजीन के लिए  सैनिटरी पैड के वितरण, सैनिटरी वेंडिंग मशीन की स्थापना, जैसे अनेक कार्य भी किए जा रहे हैं ।
मुहिम प्रयास के तहत “कठास” की बादल रही है तस्वीर
कृति महिला मण्डल ने वर्ष 2022 में मुहिम “प्रयास” की तीन अलग अलग शाखाओं “जीवन से मैत्री” , “पंख प्रसार” व “ज्ञान ज्योति” के माध्यम से स्थानीय गाँव कठास में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है |
गौरतलब है कि महिला मण्डल के सौजन्य से कठास में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, कठास स्थित आंगनवाड़ी में सौर विद्युतीकरण, आंगनवाणी में वायरिंग के साथ पंखों, लाइट्स आदि की व्यवस्था , 50 जरूरतमन्द परिवारों में सोलर लाइट का वितरण जैसे कार्य प्रमुखता से किए गए हैं । इसके साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए भी महिला मण्डल लगातार उल्लेक्यहनीय कार्य कर रही है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular