श्रीशक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव

0
77

मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित श्री श्री 1008 श्री शक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर नेहरू नगर के पावन स्थान पर सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा बाबा साब सुरेन्द्र कुमार के सहयोग से हो रही है श्री शक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था सप्त दिवसीय संगीमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम में सर्व प्रथम शास्त्री आकाश गौस्वामी जी के द्वारा रोजाना लक्ष्मी नारायण भगवान का एवं सभी देवी देवताओं का रोजाना बड़े ही विधी विधान व मन्त्रोंच्चार के बीच पूजन कराया जा रहा है साथ में आचार्य पंडित राजकुमार गौस्वामी जी उपस्थित रहे फिर श्रीमद् भागवत पुराण की भव्य गाजे बाजे के साथ रोजाना आरती की जा रही है श्री शक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर में कथा वाचक पंडित मोहित तिवारी की सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जारी बनी हुई है कृष्ण जन्मोत्सव की कथा के दौरान मन्दिर में उत्सव का माहौल था कृष्ण की भक्ति में सराबोर श्रद्धालु जन्मोत्सव पर जमकर नाचे और उपहारों की वर्षा की इसके बाद ब्लाक मड़ावरा के ग्राम कारीटोरन से पधारे कथा वाचक पंडित मोहित तिवारी जी ने बुधवार को अपनी मधुर वाणी से चतुर्थ दिवस की कथा में कहा कि द्वापर युग में एक कंस के अत्याचार से समूची पृथ्वी थर्रा उठी थी कंश का वध कर समाज को अत्याचार से मुक्त कराने और राष्ट्र को सम्पन्न बनाने के निमित्त भगवान ने कृष्ण के रूप में अवतार लिया था किन्तु आज समाज में भ्रष्टाचार, अराजकता ,दहेज, हिंशा रूपी कंश मुंह बाये खड़े हुये है जिन्होंने समूचे देश को अपनी चपेट में ले लिया है इन तमाम कंसों से निपटने के लिये अब एक कृष्ण से काम चलने वाला नही है आवश्यकता है घर घर में कृष्ण व राम के नैतिक मूल्यों की स्थापना की ताकि हर व्यक्ति राम और कृष्ण जैसा आचरण कर समाज को शांतिमय बनाये तभी राष्ट्र सुख शान्ति के पथ पर चलकर जगतगुरु के पद पर पुन: आशीन हो सकेगा और भगवान राम कृष्ण का जन्म सच्चे अर्थों में मानवता की स्थापना के लिये हुआ था परमात्मा ने पृथ्वी पर मनुष्य के रूप में ही जन्म लिया और सम्पूर्ण मानव जगत को मानवता का पाठ पढ़ाया भारत देश की व्यवस्थायें आज भी भगवान भरोसे चल रही है और सन्त महात्माओं का तपोबल आज भी हमें सम्बल प्रदान कर रहा है इस मौके पर कृष्ण जन्म और उनकी बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया श्रीमद् भागवत कथा में बुन्देली भजन सम्राट कलाकार रामकिशोर मुखिया ने आकर कथा वाचक पंडित मोहित तिवारी जी को फूलमाला पहनाई और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर भव्य भजनों की प्रस्तुति दी जिससे श्रद्धालुगण मंत्र मुग्ध हो गये संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पारीक्षत नीरज कुमार पत्नि आरती बनी हुई है मंच संचालक देवेन्द्र राय ने बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा रोजाना दोपहर एक बजे से पांच बजे तक श्रद्धालुओं को रसपान करने को मिल रही है संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है कथा में संगीतकार आरगन पर राजू सिंह राजपूत उर्फ नादान, ढोलक पर अर्जुन सिंह,पैड पर हरपाल सिंह संगत देते हुये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे है श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here