प्रयागराज। एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट केपी ट्रस्ट के चुनाव के दौरान डॉ सुशील सिन्हा ने कई वायदे किये थे , कुछ वायदे जिसमें धर्मशाला , अस्पताल , सौ रुपये में न्यासी बनने की सुविधा आदि प्रमुख रूप से था। इसके अलावां इलाज के पहले परीक्षण के लिए डिग्नोसिस सेंटर का वायदा महत्वपूर्ण वायदा था।
केपी ट्रस्ट प्रांगण में शुक्रवार को केपी ट्रस्ट चैरिटेबल डाइग्नोसिस सेंटर का उद्घाटन हुआ , जिससे आम न्यासधारियों के साथ साथ अन्य लोगों का रियायती डर पर परीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर डर सिन्हा ने बताया की डिजिटल एक्सरे , ईसीजी और पैथोलॉजी की सुविधा अभी प्रारम्भ की गयी है , आगे इसे और व्यापक स्तर पर बढ़ाया जायेगा। डर सिन्हा ने बताया कि आज न्यासी बनना बहुत ही आसान हो गया है ज्यादा से ज्यादा लोग न्यासी बने और उनका डाइग्नोसिस सेंटर है जिसका लाभ लें।
उद्घाटन के मौके पर सैकड़ों न्यासधारिओं के साथ साथ विधान परिषद् सदस्य कीपी श्रीवास्तव , अजय श्रीवास्तव , प्रदीप श्रीवास्तव , प्रवीण श्रीवास्तव , निशीथ वर्मा आदि उपस्थित थे।