अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) कोविड नोडल अधिकारी टी वेंकटेश जिलाधिकारी अनुज झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लाकडाउन व कोविड प्रोटाकाल का जायजा लिया गया । जगत हास्पिटल , आक्सीजन प्लांट , मुजफ्फरपुर ग्राम का निरीक्षण व वृहद सैनिटाइजेशन कार्य को हरी झण्डी दिखाया गया नोडल अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार जनपद अयोध्या के सभी अधिकारीगण , चिकित्सा क्षेत्र के सभी अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी गणों की मीटिंग ली गई। नोडल अधिकारी द्वारा नाका चुंगी स्थित जगत हॉस्पिटल पर कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया गया । चौकी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली कैंट में स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया गया। कोतवाली रुदौली के मुजफ्फरपुर गाँव में कोविड-19 मरीजों से वार्तालाप की गई एवं संबंधित उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चौक में डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर वृहद सैनिटाइजेशन के कार्य का शुभारंभ किया गया।आमजनमानस से अपील— लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के आवागमन के अतिरिक्त सभी प्रकार के आवागमन व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी सभी लोग 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी लोग कर्फ्यू के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। सभी लोग सुरक्षित रहें एवं प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का पालन करें।