Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअंधे कत्ल का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, तीन हिरासत में

अंधे कत्ल का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, तीन हिरासत में

अवधनामा संवाददाता

आठ माह पहले यूपी-एमपी बॉर्डर एरिया में कर दी थी ट्रक ड्राईवर की हत्या
आलाकत्ल तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद, मोबाइल भी मिला

ललितपुर। आठ महीने पहले उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर एरिया में ट्रक चालक की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में मध्य प्रदेश के जिला सागर में मामला दर्ज होकर ललितपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया। पूरे घटनाक्रम में जांच के दौरान कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। मामले की जानकारी कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से देते हुये पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
एसपी ने बताया कि बीते वर्ष 2022 में 15 मई को अटा मालथौन टोल प्लाजा व अमझरा घाटी के मध्य चार बदमाशों द्वारा ट्रक संख्या टी.एन. 52 एम 1023 के चालक मगराजन से 6 हजार रुपये व सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन लूट लिया था। इस दौरान मगराजन के सिर में गंभीर चोट आयी थी, जिसके बाद उपचार के दौरान ट्रक चालक मगराजन की मौत हो गयी थी। घटना के बाद ट्रक चालक के साथी तमिलनाडू के सेलम पट्टी थिक्कम निवासी कथावरायन की शिकायत पर पुलिस ने 12 जून 2022 को धारा 394 व 302 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। अंधे कत्ल व लूट की सनसनीखेज वारदात को मध्य प्रदेश में दर्ज किया गया था। जिसे जांच के दौरान ललितपुर कोतवाली पुलिस को विवेचना स्थानान्तरित कर दी गयी थी। मामले को कोतवाली पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान थाना जखौरा के ग्राम मोहारा निवासी दीपक पुरोहित उर्फ राजा पंडित पुत्र मुकुट बिहारी, ग्राम कल्यानपुरा निवासी नरेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ नीलू पुत्र रामनारायण विश्वकर्मा और मोहल्ला तालाबपुरा निवासी शिवम परिहार पुत्र पूरन परिहार को गोविन्द सागर बांध के पास से हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल असलहा 315 बोर का तमंचा व 315 बोर का कारतूस व दीपक पुरोहित के पास से चोरी की अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है। उक्त मोटर साइकिल की चोरी का मामला मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना गोपाल गंज में धारा 379 में दर्ज है। साथ ही सैमसंग का एक मोबाइल भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान दीपक पुरोहित ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ धारा 411/420 व शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह, उ.नि.अजय कुमार, हे.कां.आदर्श तिवारी, कां.गनेश, कां.रफीक उद्दीन शामिल रहे। इस दौरान सीओ सिटी अभय नारायण राय, शहर कोतवाल संजय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुज गंगवार के अलावा अनेकों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular