कोठी थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर,, कॉन्स्टेबल मनीष समेत अन्य पुलिसकर्मियों की मेहनत लाई रंग

0
236

 

अवधनामा संवाददाता ( श्रवण चौहान)

बाराबंकी कोठी थाना पुलिस ने 2 साथी ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने का काम किया है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा कारतूस चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। कोठी थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर, उप निरीक्षक सुहेल खान, कॉन्स्टेबल मनीष यादव, संजय यादव भानमऊ चौराहे गंगागंज मोड़ पर  चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान ऑटो लिफ्टर अमर सिंह गौतम निवासी कौरहापुरवा थाना कोठी मोहम्मद जाफर उर्फ सोनू निवासी आल्हा मऊ थाना टिकैतनगर को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर  तमंचा कारतूस बरामद हुई , पुलिस के द्वारा  पूछताछ पर प्रकाश में आया कि आरोपी का एक गिरोह है जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुरानी मोटर साइकिलों में मास्टर चाभी से लॉक खोलकर गाड़ी को चोरी करते है तथा चोरी की मोटर साइकिले इकट्ठा होने पर भोले-भाले लोगों को 15-20 हजार रूपये में बेच देते हैं । आरोपी द्वारा बरामद मोटर साइकिलों में से थाना कोठी से 03 मोटर साइकिल, थाना जैदपुर 04 मोटर साइकिल, थाना कोतवाली नगर 03 मोटर साइकिल से चुराया गया था । जिन्हें बरामद कर लिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here