अंगूठा लगवा कर भी कोटेदार नहीं देता राशन

0
169

अवधनामा संवाददाता

ग्रामीणों ने की तहसीलदार सरीला से कोटेदार की शिकायत

सरीला हमीरपुर- तहसील सरीला के दांदौ ग्राम के कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों से घटतौली करने ,अंगूठा लगाकर राशन न देने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार सरीला से की गई है पूर्ति निरीक्षक सरीला ने कोटेदार से शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा है मौके पर राशन दुकान पर अनेको अवस्थाएं मिली कोटा पर कोई भी बैनर व कोई सूचना पट नहीं था वहीं पर उच्च प्राथमिक विद्यालय दांदौ के प्रधानाचार्य रविंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि हमेशा ही कोटेदार का यही रवैया रहता है जब भी जाते हैं राशन को मना करते रहते हैं सरकार भले ही गरीब जनता की कल्याण के लिए गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण के लिए अनेकों दावे कर रही हो लेकिन कई कोटेदार द्वारा योजना की दुरुपयोग में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही किसी न किसी तरह घटतौली कर अंगूठा लगवा कर राशन न देने के मामले संज्ञान में आते रहते हैं ताजा मामला सरीला विकासखंड के ग्राम दांदौ का है जहां पर परशुराम सुजीत भगवान दास मुन्ना सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार पर अंगूठा लगवा कर राशन न देने ,अभद्र व्यवहार करने, घटतौली करने संबंधी अनेक आरोपो की शिकायत तहसील सरीला पहुंचकर तहसीलदार सरीला से की है जिस पर पूर्ति निरीक्षक सरीला ने शिकायत के संबंध में कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगा है पूर्ति निरीक्षक सरीला ने बताया कि दांदौ गांव के ग्रामीणों की शिकायत उनके संज्ञान में है जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here