अभियां कलां में खुली बैठक में चुनी गई कोटे की दुकान —

0
275

अवधनामा संवाददाता

 शिवानी स्वयं सहायता समूह को मिला कोटा

भदैया, सुल्तानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र कें अंतर्गत भदैया ब्लॉक अभियां कलां ग्राम पंचायत के पंचायत भवन भवन पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर भदैया ब्लॉक कें अधिकारियों वा कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह के संरक्षण में खुली बैठक आयोजित हुई। जिसमें आधा दर्जन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया। जहां जहां शिवानी स्वयं सहायता समूह में मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण 202 मत देकर मतदाताओं ने विजई घोषित कर दिया गया। जय श्री राम के नारों से पुरा मंच गुंज उठा। वहीं अनुराग स्वयं सहायता समूह वालों को 34 ओट मिले ।तो जहां खुली बैठक में ग्राम प्रधान भूलेश्वर, ग्राम पंचायत अधिकारी वा एसडीओ पंचायत सतीश श्रीवास्तव , कोतवाली देहात प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कोटे का चयन किया गया।सबकी सहमति से कोटे की दुकान के रूप में चयनित किया गया। गांव में कोटे की दुकान के चयन से लोगों खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि सालों से गांव वालों को अन्य जगह से राशन लाना पड़ता था ।वहीं स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं अध्यक्ष वा सदस्य एवं बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here