कोश्यारी ने महाराष्ट्र का गवर्नर पद छोडऩे की जताई इच्छा

0
123

मुंबई। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को पद छोडऩे का ऐलान कर दिया। कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैंने सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोडऩे की इच्छा जाहिर कर दी है।
शिवाजी को पुराने दिनों का आइकॉन बताने पर कोश्यारी विवादों में रहे हैं। कोश्यारी ने पिछले महीने इस विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर उनसे मार्गदर्शन भी मांगा था। उन्होंने गृह मंत्री से सलाह मांगी थी कि उन्हें इस पद पर बने रहना है या नहीं। कोश्यारी ने यह चि_ी 6 दिसंबर को लिखी थी, जो कुछ दिन बाद सामने आई थी।
बचा हुआ जीवन पढऩे-लिखने में गुजारूंगा
कोश्यारी ने ट्वीट में पद छोडऩे की बात कही है। उन्होंने लिखा- हाल ही में मैं मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। मैंने उन्हें बताया कि मैं सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं। मैंने उनसे कहा कि बचा हुआ जीवन मैं लिखने-पढऩे और दूसरी गतिविधियों में बिताना चाहता हूं। मुझे प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और दुलार मिला है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here