कोराना का फुटा वम तीस मिले कोरोना पाजिटीव

0
89

Korana ki phut vam thirty met corona positive

अवधनामा संवाददाता

 रूद्रपुर देवरिया  (Rudrapur Deoria) कोरोना के दूसरे चरण में वढ़ मरीज को लेकर सरकार के साथ सभी वर्ग चौकन्ना हो गया हैं जहां विशेष सावधानी बरती जा रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वारियर्स वना है पूरे मेडिकल टीम द्वारा फोकस सेम्पल व पॉजिटिव आये व्यक्तियो के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है
रूद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की पूरी टीम कोरोना काल में वगैर जान की परवाह किए बिना तन मन से लगी है जहां फोकस सैंपल के साथ कोरोना पाजिटीव के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिग में लगी है आज मेडिकल टीम द्वारा नगर व क्षेत्र में फोकस सैम्पल अभियान चलाया जिसमें फील्ड सहित 145  व्यक्तियों का सैंपल लिया गया साथ ही कोरोना पाजिटीव के संपर्क में आए 100 लोगों की ट्रेसीग, की गई जहां उनका सैम्पल भी कराया गया
आज फोकस सेंम्पल में तहसील वसस्टेशन 145 आर टी सी पी सी आर से 155 व्यक्तियों की जांच की गयी जिसमे 30 ग्राम व्याक्ति कोरोना पाजिटीव पाये गये
 इसी क्रम में डीएम देवरिया के निर्देश पर कोविड-19 हेल्प डेस्क के तहत वनाये गये फीवर ओपीडी पर 20 लोगों की जांच की गई जहां उनमे 15 लोगों मे  फीवर  पाया गया उन्हे दवा देकर सावधानी बरतने को कहा गया साथ ही अधिक सक्रमण पाच व्याक्तियो की सेम्पलिग की गयी
सुभाष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश यादव ने बताया कि आज रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 465 व्यक्तियों  सेम्पलिग की गई है जहां फील्ड में फोकस व एन टी जेन से  145 आर टी पी सी आर से 155 व्यक्तियों की जांच की गई है
श्री यादव ने कहा कि जिसमें 30 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं जिनको दवा देकर उनको होम क्वारेटाइन के लिए कहा गया है।उन्होंने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लोग भीड़ भाड़ में न जाएं मास्क लगाएं  तथा हाथो को सेनेटाइज  करें तथा दूरी बना कर रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here