Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeजानिए, अमिताभ बच्चन से अमर सिंह ने क्यों मांगी माफी?

जानिए, अमिताभ बच्चन से अमर सिंह ने क्यों मांगी माफी?

अमर सिंह ने ट्वीट किया है कि उनके पिता की पुण्यतिथि पर अमिताभ का संदेश उन्हें मिला है। जीवन के इस मोड़ पर जब वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं वे इस बात को लेकर अमितजी और परिवार से माफी मांगते हैं कि उनके खिलाफ काफी बोला है। गौरतलब है कि अ‍मरसिंह इस समय गंभीर रूप से बीमार हैं।


एक समय अमिताभ और अमरसिंह में गहरी दोस्ती थी। अमिताभ आर्थिक संकटों में फंस गए थे और अमरसिंह ने चतुराईपूर्वक उन्हें इन मामलों से निकाला था।

इसके बाद अमिताभ की आर्थिक स्थिति फिर पटरी पर लौटी और वे तथा अमर सिंह गहरे दोस्त बन गए। जया बच्चन का भी राजनीतिक कद अमरसिंह ने ऊंचा किया। बच्चन फैमिली के हर सदस्य से अमरसिंह की नजदीकियां हो गई।

बाद में अमिताभ और अमरसिंह के संबंधों में खटास आ गई और दोनों की दोस्ती पहले जैसी कायम नहीं रही। अमरसिंह ने बच्चन परिवार के खिलाफ काफी कुछ बोला। बीमारी से संघर्ष करते समय अब वे भावुक अवस्था में हैं और उन्हें अपने किए पर पछतावा हो रहा है।

साभार वेबदुनिआ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular