KKR vs SRH: वो 30 गेंदें जहां कोलकाता ने पलट दी बाजी, 10 मैचों के बाद हुआ ये कारनामा, हैदराबाद के गेंदबाजों के निकले आंसू

0
29

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अच्छी नहीं रही थी लेकिन फिर भी ये टीम 200 के स्कोर तक पहुंच गई। हालांकि उसके यहां तक पहुंचने की संभावना नहीं लग रही थी। लेकिन पूरी बाजी पलटी आखिरी के पांच ओवरों में जहां कोलकाता ने 78 रन बनाए और हैदराबाद को एक मजबूत टारगेट दिया है।

वेंकटेश अय्यर के शानदार अर्धशतक और रिंकू सिंह के तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, लग नहीं रहा था कि कोलकाता इस स्कोर तक पहुंचेगी, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में सारी बाजी पलट गई।

अय्यर ने 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

आखिरी पांच ओवरों में पलट दिया मैच

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 16 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद रहाणे और रघुवंशी ने टीम को संभाला, लेकिन असली बाजी पलटी अय्यर और रिंकू ने। अय्यर और रिंकू ने आखिरी के पांच ओवरों में कुल 78 रन जोड़ते हुए टीम को 200 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। 16वें ओवर में कोलकाता ने 12 रन लिए। 17वें ओवर में 15 रन आए। सिमरजीत द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में 17 रन आए।

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में कुल 21 रन आए और आखिरी ओवर में 13 रन आए। इन ओवरों ने ही कोलकाता को मुश्किल स्थिति से मैच जीतने वाली स्थिति में पहुंचा दिया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 मैच बाद किसी टीम ने 200 का स्कोर छुआ है।

पिछला मैच में हारी थी कोलकाता

कोलकाता को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उसे मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में मात दी थी। मौजूदा विजेता के लिए हैदराबाद का सामना करना आसान नहीं था, लेकिन बल्लेबाजों ने उसे एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाकर जीत की संभावनाओं को प्रबल किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here