किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने आजमगढ़ में अपने शोरूम को लांच किया

0
44
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने उत्साह के साथ उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के नरौली में अपने 11वें शोरूम के विशाल उद्घाटन की घोषणा की। यह पूरे देश भर में किसना का 56वां शोरूम है। शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह और डीआईजी आजमगढ़ आनंद कुलकर्णी उपस्थित रहे। इस उद्घाटन के संबंध में बात करते हुएहरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि“उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में अपना 11वां विशेष शोरूम लॉन्च करते हुए हम काफी रोमांचित हैं और पूरे भारत में अपने प्रसार का जश्न मना रहे हैं। हर किसना शोरूम केवल एक स्टोर नहीं है बल्कि भरोसे, नवाचार और अद्वितीय सेवा का वादा है। ‘हर घर किसना’ के विजन के अनुसार यह विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत हमारा लक्ष्यडायमंड ज्वेलरी के लिये हर महिला के सपने को साकार करते हुए भारत का तेजी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनना है।किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह ने कहा कि आजमगढ़ में अत्यधिक संभावनाएं है जहां अद्भुत शिल्पकारी वाले आभूषणों को दिखाने के लिये हम उत्साहित हैं। यह आभूषण, भरोसे और अद्वितीय शिल्प कौशल क्षमता का मिश्रण है। आजमगढ़ में विस्तार करना, हमारे ग्राहकों तक नवीनतम डिजाइन और बेहतरीन शिल्प कौशल को पहुंचाने के हमारे मिशन का हिस्सा है।
किसना द्वारा इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिये विशेष पेशकश की जा रही है, जिसमें डायमंड ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है, वहीं गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की भारी और आकर्षक छूट मिल रही है। ग्राहकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए किसना ने अबकी बार आपके लिये शॉप एंड विन ए कार जैसे आकर्षक कैंपेन ऑफर किये हैं, जिसमें 100 से अधिक कारों में से जीतने का मौका दिया गया है। ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक कीमत वाले डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी या 50 हजार या इससे अधिक कीमत वाले गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर इसमें भाग ले सकते हैं। किसना केफ्रैंचाइज़ पार्टनरश्री राहुल कुमार ने कहा कि ‘’अपने नवाचार और विश्वास के रूप में पहचान बनाने वाले किसना ब्रांड के साथ हाथ मिलाना एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। हम आजमगढ़ जैसे शहर में अपनी सेवा देने के लिये तैयार हैं, जहां लोग आभूषणों के साथ विरासत और शिल्पकौशल को महत्व देकर उसे जीवनभर संजोकर रखना जानते हैं।”समाज के लिये ब्रांड की अपनी प्रतिबद्धता के तहत उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही किसना द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here