किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जयंती सप्ताह कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
139

अवधनामा संवाददाता

 

उत्तर प्रदेश की सरकार पिछड़ों किसानों के साथ धोखा कर रही :चौधरी रामसिंह पटेल

अयोध्या।अयोध्या विधानसभा के गाँव महेशपुर में निवर्तमान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा के आवास पर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जयंती सप्ताह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रालोद अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल रहें ।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रालोद जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने किया जिसका संचालन निवर्तमान युवा जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने किया चौपाल में तमाम किसानों ने गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से पत्र लिखा और क्षेत्रीय अध्यक्ष को सौंपा इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा उत्तर प्रदेश की सरकार पिछड़ों किसानों के साथ धोखा कर रही है उच्च न्यायालय में पिछड़ों के आरक्षण को लेकर सरकार ने कोई पैरवी नहीं किया जिसके कारण नगर निकाय चुनाव में हाई कोर्ट द्वारा पिछड़ों का आरक्षण समाप्त कर दिया गया अब सरकार पिछड़ों के लिए घड़ीयाली आंसू वह आ रही है उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों को चले महीनों गुजर गए अभी तक गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं हुआ जबकि पिछले साल विधानसभा चुनाव होने के नाते 26 सितंबर 2021 को ही गन्ने का मूल्य घोषित कर दिया गया था अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गन्ने का लाभकारी मूल्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2027 में ही घोषित होगा गन्ना मूल्य घोषित कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सामूहिक पत्र 3 जनवरी को रालोद का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी अयोध्या से मिलकर ज्ञापन के माध्यम सौंपेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने चौधरी साहब के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों पर विशेष चर्चा किया उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने ही जमीदारी उन्मूलन चकबंदी कानून नाबार्ड बैंक की स्थापना से लेकर तमाम किसानों के लिए कार्य किया चौपाल चौपाल को निवर्तमान दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान, जयप्रकाश यादव, देवी शरण वर्मा ने संबोधित किया
इस मौके पर धर्मराज वर्मा, करिया राम वर्मा, बालक राम वर्मा, अनुराग वर्मा, बलिराम वर्मा ,नर्सिंग, केस कुमार, रामजियावन वर्मा, अभय राज वर्मा, लख राम वर्मा, राम नयन वर्मा ,राम बक्स वर्मा, देवकीनंदन वर्मा, मंसाराम यादव, जयप्रकाश यादव, बेचू वर्मा, राजदेव वर्मा, सुरजीत वर्मा, प्रजलित वर्मा, संदीप वर्मा मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here