सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत, शव के ऊपर से गुजरे कई वाहन

0
111

अवधनामा संवाददाता

हाटा, कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित ढाढा चौराहे के पास बृहस्पतिवार की आधी रात स्कूटी सवार युवक और युवती की दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों गोरखपुर की तरफ से आ रहे थे। दुुर्घटना के बाद कई वाहनों ने युवती के शव को रौंद दिया। राहगीरों की सूचना पर रात में करीब एक बजे पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देवरिया जिले के सेमरी बघौचघाट निवासी अक्षय पाल (24) और विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश की रहने वाली सोनी परवीन (22) गोरखपुर में एक पैथ कंपनी में कार्य करते थे। बृहस्पतिवार की रात दोनों एक स्कूटी से गोरखपुर से कसया की जा रहे थे। आधी रात के हाटा कोतवाली ढाढा चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उनकी स्कूटी में किसी वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे स्कूटी सहित दोनों सड़क पर गिर पड़े। कोई इनकी मदद के लिए पहुंचता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। युवती का शव सड़क पर गिरा होने के कारण कई वाहनों ने उसे रौंद दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को वहां से हटवाया। पहचान पत्रों के आधार पर दोनों की पहचान करके पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार को सुबह मृतक के परिवार के लोग हाटा कोतवाली पहुंचे। इस संबंध में हाटा कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here