चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के उपलक्ष्य में किसान दिवस समारोह सम्पन्न

0
20

ललितपुर।  जनपद ललितपुर के बिरधा विकास खण्ड में आईटीसी मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के तहत संस्था ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज व आई टी सी लिमिटेड के द्वारा संचालित कैपेसिटी प्रोमोटिंग क्लाइमेट स्मार्ट विलेज इन ललितपुर परियोजना का संचालन किया जा रहा है। जिस क्रम में चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय किसान दिवस समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत बरौदा बिजलौन के ग्राम बरौदा बिजलौन में किया गया l

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के “किसानों के मसीहा”  के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास से मनायी गयी तथा सभी को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया l इसी क्रम में  अशोक कुमार त्रिपाठी परियोजना समन्वयक ने कहा कि किसान भाइयों को तकनीकी से जुड़कर पर्यावरण के अनुकूल खेती करने तथा अपनी लागत को कम कर  गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु जानकारी दी गई, साथ ही साथ प्रकृति द्वारा प्रदत्त संसाधनों के उचित प्रबन्धन एवं उसके बचाव हेतु प्रयास करने पर बल दिया गया l

कार्यक्रम के अंत मे किसानों द्वारा अपनी-अपनी खेती सम्बंधित समस्याओं को प्रस्तुत कर उनका समाधान प्राप्त कर संतुष्ट हुए एवं ग्रामीणों द्वारा संस्था के कार्य की सराहना की गयी l इस किसान दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांवों दे के आए हुये साथियों ने प्रतिभाग किया जिसमें ग्राम प्रधान बरौदा बिजलौन, जल जीवन मिशन के  कार्मिक गण, ललित लोक वाणी रेडियो से पंकज तिवारी, आलापुर, जाखलौन के पदाधिकारी गण  तथा जी डी एस ललितपुर के परियोजना समन्वयक अशोक कुमार, विषय विशेषज्ञ (मृदा नमी संरक्षण), अशोक कुमार त्रिपाठी व विषय विशेषज्ञ (कृषि)- रोहित कुमार त्रिपाठी व अन्य कार्मिक तथा सभी किसान उपस्थित रहें

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here