किरतपुर। किरतपुर में आर.के. हॉस्पिटल का चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने फीता काट कर उद्घाटन किया गया। हॉस्पिटल के एमडी डॉ. मोहम्मद इमरान ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि हॉस्पिटल में सभी बीमारियों का इलाज किया जायेगा, साथ ही हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहेगी। कस्बा किरतपुर के मोतीचूर कालोनी में आर.के हॉस्पिटल खुलने से आसपास के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। उदघाटन समारोह में डॉ मोहम्मद इमरान, डॉ सादिया, नितिन शर्मा, डॉ अकबर, डॉ शाकिर, डॉ जुनैद, डॉ विकास, डॉ सलमान, डॉ जुल्फिकार, गुलज़ार अहमद, मतलूब अहमद उर्फ भूरा, रईस अहमद, हनीफ उर्फ कलवा, तसलीम अहमद, अनीस अहमद, हाजी बुंदू, वसीम अहमद सभासद, महबूब प्रधान, शमीम प्रधान रफीक कुरैशी, बब्बी भाई, हाजी खुर्शीद, मोहम्मद शाहिल, मोहम्मद सऊद, शाहिद सहित काफी संख्या में क्षेत्र के डॉक्टर्स समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
Also read