Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhरमा मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल में हुआ गुर्दे के कैंसर का ऑपरेशन

रमा मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल में हुआ गुर्दे के कैंसर का ऑपरेशन

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। भगवान का दूसरा रूप डाक्टरों को माना जाता है, ऐसा ही करिश्मा आज रमा मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल ने कर दिखाया। शहर के रमा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में देखने को मिला वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित सिंह व डा. आलोक तिवारी की टीम ने मरीज को बायें गुर्दे में हुए कैंसर का जटिल ऑपरेशन सफलतापूवर्क करते हुए जनपद को गौरवान्वित कर दिया।
वरिष्ठ चिकित्सक अमित सिंह ने बताया कि पहली बार आजमगढ़ में कैंसर रोग की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। ऐसी सर्जरी बड़े-बड़े महानगरों में सर्जरी की जाती है। गाजीपुर जनपद के इब्राहिमपुर निवासी 59 वर्षीय रामू राम की सर्जरी की गई। मरीज को पेशाब के रास्ते से खून आ रहा था। मरीज को परिजनों ने रमा हास्पिटल में भर्ती कराया है, मरीज का कैंसर की जांच कराई गई, जिसमें मरीज को बाएं गुर्दे में कैंसर की पुष्टि हुई। जिसके बाद रमा हास्पिटल में ईलाज शुरू हुआ और मरीज को सर्जरी की सलाह दी गई। सफल आपरेशन पर परिजनों हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डा. अमित सिंह व डा0 आलोक तिवारी धन्यवाद देते हुए अस्पताल प्रशासन को बधाई दी।
डॉ अमित सिंह ने बताया कि शिक्षा के बाद स्वास्थ्य सेवा हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सुविधा और धन संपन्न लोग तो बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में लाखों खर्च कर अपना इलाज करा लेते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग इलाज के अभाव में असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। लेकिन अब मूत्र रोग या किडनी की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular