दिनदहाड़े मजदूर के बेटी का अपहरण, क्षेत्र में फैली दहशत

0
120

 

अवधनामा संवाददाता

घटना के 24 घंटे बाद भी घटनास्थल पर जांच करने नही पहुंची पुलिस, युवती की छूटी चप्पल दे रही गवाही 
कुशीनगर। जिलेे केे जटहां बाजार थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े लड़की को पड़री चौराहे से बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर भरी भीड़ से ओझल हो गए। परिजनों को जब तक जानकारी हुई तब तक बदमाश अपने गंतव्य स्थान पर निकल गये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्य का इति श्री कर बैठी है। परिवार जनों में कोहराम मचा है। जाति विशेष के युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। कभी भी माहौल विस्फोटक हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री पीपरपाती में बीते 25 अगस्त को 10 बजे दिन में जयप्रकाश की बालिग पुत्री को बाइक सवार तीन बदमाश भरी चौराहे से उस समय सरेआम अपहरण कर भागने में सफल हो गए जब युवती खेत में मजदूरी करने गए माता पिता को भोजन लेकर घर से निकली थी तब खेत के निकट पहुंचते ही पीछे से तीन बाइक सवार जाति विशेष बदमाशो द्वारा पीछा करते हुए पहुंचे और खेत के पास तीनों बदमाशों ने युवती को पकड़ा तो युवती ने अपनी जान बचाने के लिए जान की जोरदार बाजी लगाई हैं लेकिन तीन के आगे एक अबला युवती लाचार हो गई। युवती की चप्पल घटना स्थल पर पड़ी जोर जुर्म अत्याचार अपहरण की गवाही दे रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अपहृत पुत्री की मां संजू देवी को जटहां बाजार पुलिस ने 9बजे थाने ले गई। थाने पर पहुंच आप बीती घटना बताई तो पुलिस ने तहरीर लेकर छोड़ दिया सुबह एक नामजद और दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 363, 366 पंजीकृत कर कागज थमा दी गई।  लेकिन 24 घंटा बीतने के बाद भी किसी अपराधी को गिरफ्तार नही कर सकी है। जाति विशेष अपहरणकर्ताओं द्वारा घटना का अंजाम दिए जाने के कारण क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। जिससे कभी भी माहौल खराब हो सकता हैं।
पुलिस 12 घंटे तक नही जान पाई क्षेत्र में घटी युवती अपहरण की घटना
अपराध पर अंकुश लगाने वाली जटहां बाजार पुलिस की जानकारी जाने तो दिन के 10 बजे घटी घटना 9 बजे रात तक यानी 12 घंटे तक पुलिस को कोई सूचना नहीं थी। जब पीड़ित परिजन अपने बेटी की तलाश के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो करीब 9 बजे रात में जब पीड़ित परिजन डायल 112 पर फोन किए तब पीआरवी पुलिस पीड़ित के घर पहुंची इसके बाद जटहां बाजार पुलिस को अपहरण कांड की जानकारी हुई। जब कि पड़री चौराहा पर स्थित बैंक पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं लेकिन उनके कान तक भी आवाज नहीं पहुंची। खैर जटहां बाजार पुलिस अपने नैतिक मूल्यों को निभाते हुए पीड़ित के घर रात में पहुंची और घर के माता पिता को थाने ले गई वहा किसी से तहरीर लिखवाकर कर रख ली सुबह बुलाकर पुलिस कार्यवाही की कागज थमा दी। फिर भी समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल का निरीक्षण करने की अभी तक पुलिस जहमत नही लेना चाहती हैं जब की घटनास्थल पर युवती की छूटी चप्पल कानून व्यवस्था को शर्मशार कर रही हैं। घटनास्थल पर युवती की छूटी चप्पल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही हैं। धन्य है जटहां बाजार की पुलिस।
इस संबंध में एसएचओ रामचंद्र राम ने बताया हैं की अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है और बहुत जल्द युवती को बरामद कर बदमाशो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here