Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurपुलिस मुठभेड़ में अपहरणकर्ता के पैर में लगी गोली, बच्ची सही सलामत...

पुलिस मुठभेड़ में अपहरणकर्ता के पैर में लगी गोली, बच्ची सही सलामत बरामद

अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

पुलिस नें 10 घंटे के भीतर अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार।

हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्यालय के सामने स्थित नगर पालिका के अंबेडकर पार्क से बुधवार की शाम 9 वर्ष की बच्ची का अपहरण करने वाले अपराधी को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया.
पुलिस मुठभेड़ में अपहरण करता के बाएं पैर पर गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जिसको अस्पताल पहुंचाया गया बच्ची सहीसलामत बरामद जिससे परिजनों के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली। देर रात सैकड़ो की संख्या में पुलिस के साथ-साथ शहर के लोग भी सिटी फॉरेस्ट के जंगलों में बच्ची की खोज में लग रहे लेकिन जब रात में बारिश होने लगी तो भीड़ छठ गयी और लोग इधर उधर होने लगे लेकिन पुलिस अपने काम में मुस्तैदी से डटी रही और अपने उद्देश्य को पाने में सफल हुयी पुलिस नें अपहरण करता व बच्ची दोनों को बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता ने पुलिस पर फायर किया जिससे पुलिस ने जवाबी हमले में फायर किया जिससे उसके पैर में गोली लगी और अपहरणकर्ता घायल हो गया।
पार्क से जैसे बच्ची के गायब होने की खबर मिली पुलिस ने सीसीटीवी में देखना शुरू कर दिया तो बच्चों के इर्द-गिर्द मंडराता एक संदिग्ध दिखा जिस पर शक होने लगा. बताते चलें कि हमीरपुर के एक मोहल्ले की 9 साल की बच्ची बुधवार को अपनी हम उम्र बच्चियों के साथ खेलने के लिए नगर पालिका पार्क पहुंची थी जहां से अचानक गायब हो गई थी जब साथ गई बच्चियों से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि कोई अंकल फिंगर खिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गए हैं इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालाना शुरू किये जिससे एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चियों के इर्द-गिर्द मंडराता दिखाई दिया यह व्यक्ति साइकिल से आया था पुलिस की टीमों ने पार्क से लेकर सिटी फॉरेस्ट तक करीब 2 किलोमीटर लंबाई में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया तो कडिया आपस में जुड़ती चली गई देर शाम बच्ची के मामा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई और देर रात तलाशने में सिटी फॉरेस्ट के जंगल से पुलिस को वह साइकिल भी बरामद हो गई जो साइकिल अपहरणकर्ता चला कर आता हुआ दिखाई दिया था सिटी फॉरेस्ट में बच्ची के परियों व शहर के सैकड़ो लोग उसकी खोजबीन में लगे हुए थे तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी बच्ची और संदिग्ध की तस्वीरें अपलोड कर अपील की भी कई गयी थी पहले बच्ची मिली बाद में अपहरणकर्ता से हुआ सामना। देर रात तेज बारिश होने लगी बारिश के कारण लोग इधर-उधर हो गए लेकिन पुलिस अपने काम में ड्यूटी रही पुलिस के साथ परिजन भी बारिश में अपनी बच्ची की खोज में डटे रहे। बारिश उनके हौसलों को पस्त ना कर सकी। पुलिस आखिरकार अपने सफल अंजाम तक पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर तड़के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया उस के बाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता जनपद जालौन के कदौरा कस्बे की पुरानी कोतवाली के निकट का निवासी 26 वर्षी सागर उर्फ सुरेंद्र पुत्र रामदीन है इसके पास से 312 बोर का तमंचा खाली खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तारी से पूर्व अपराधी नें पुलिस टीम पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलाना पड़ी फिलहाल उस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसकी हालत ठीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular