अपरहण हुई युवती 24 घण्टे में हुई बरामद,अपहरणकर्ता भी हुआ गिरफ्तार —

0
167

अवधनामा संवाददाता

करौंदी कला,सुल्तानपुर- बीते दिनो पुलिस को एक युवती के अपहरण हों जाने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे में ही युवती सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।मामला करौंदीकला थाना क्षेत्र का है।जहा बीते दिन एक युवती के अपहरण हो जाने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी।पुलिस ने आनन-फानन मुकदमा दर्ज करते हुए युवती के तलाश में जुट गई थी।आखिरकार पुलिस ने थाना क्षेत्र के पान बाबा तिराहा के पास से अपहरण हुई युवती सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। कहा जाता है कि महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना एक्शन मोड़ में रहने वाले करौंदीकला थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान ये नया मामला नही है।पूर्व में कई अपहरण व लापता हुई युवती व किशोरी को उनके परिवारों से मिलवाने का काम प्राथमिकता में कर चुके है। कहा जाता है अपराधियो के काल और पीड़ितों के लिए वर्दीधारी के रूप मसीहा बन चुके थानाध्यक्ष पूरे थाना क्षेत्र में चहु ओर चर्चा है।जहा आज आम जनमानस में कुछ कुरुर पुलिसिंग रवैये जनता में खाकी का गलत मैसेज पास हुआ था।लेकिन कहा जाता है आज करौंदीकला की जनता कहतीं है पुलिस वाले का ऐसा स्वरूप,जो पीड़ित को न्याय और अपराधियों को दण्ड देने का काम करता है,ऐसा कम देखने को मिलता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here