खानकाहे नियाजिया में मनाई गई ख्वाजा साहब की छटी

0
264

अवधनामा संवाददाता

बाँदा। हिंदुस्तान की सबसे मशहूर दरगाह अजमेर शरीफ का उर्स चल रहा है ये उर्स लगातार दस दिनों तक चलता है इस उर्स में छठवें दिन छटी का कुल और नवें दिन नवीं का कुल होता है ।उर्स के मौके पर अजमेर की दरगाह में होने वाले कार्यक्रम पूरे देश मे मनाए जाते हैं लोग अपने अपने शहरों घरों में भी कार्यक्रम आयोजित करते हैं हिंदुस्तान की लगभग सभी दरगाहें और खानकाहें उर्स के कार्यक्रम आयोजित करती हैं। इसी कड़ी में रविवार को बांदा के छावनी स्थित खानकाहे नियाजिया में भी ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के कुल शरीफ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
खानकाहे नियाजिया के सज्जादा नशीन अल्हाज अब्दुल हाफीज उर्फ गुलाम साबिर नियाजी की कयादत में ख्वाजा गरीब नवाज के कुल की फातेहा हुई हजरत शाह अब्दुल हमीद नियाजी की दरगाह में चादर चढाई गई इसके खानकाही कव्वालियों की महफिल सजी जिसमे कव्वाल पार्टी वकील साबरी और दिलबर ताज ने कलाम सुनाए इसके बाद सलातो सलाम पढा गया खैरो बरकत के साथ साथ मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई कार्यक्रम के अंत मे सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here