खुशबू यादव गोरखपुर ने नेहा महराजगंज को दिखाया आसमान

0
191

अवधनामा संवाददाता

कुश्ती एक प्राचीन खेल है, जो संस्कृति को बढ़ावा देता है : सुरेंद्र सिंह

खैरेटवा में आयोजित रहा विशाल दंगल कार्यक्रम

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत खैरेटवा में शुक्रवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले सहित गैर जनपदों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। पहलवानों के जोर आजमाइश देख दर्शक रोमांचित हो जा रहे थे।

दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीजी सेकेंड्री स्कूल कप्तानगंज के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती एक प्राचीन भारतीय खेल है, जो संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और लक्ष्य निर्धारण की भावना को विकसित करता है। कहा कि ग्रामीण अंचलों में पहलवानों की कमी नही है, बशर्ते इन्हे सही दिशा देने की जरूरत है। इसके पूर्व दंगल का शुभारंभ पूर्व में सम्मानित पहलवानों ने फीता काटकर शुभारंभ कराया। अखाड़े में अभिषेक यादव संतकबीरनगर ने अमित यादव देवरिया को पटखनी दी। इसी प्रकार महिला पहलवान खुशबू यादव ने नेहा यादव महराजगंज को आमना दिखाया। दंगल में कृष्ण रुद्रपुर देवरिया ने दारा यादव पिपरा बसंत गोरखपुर को, शिवम रुद्रपुर ने प्रिंस गौंड सिहोरवा को, राजकुमार मठिया ने शिवानंद पटेल को पटखनी दी। इसी प्रकार विशाल मठिया, पृथ्वीराज गोरखपुर, गौरव ने शिवम देवरिया, कुंदन, संतोष, प्रिंस, संदीप आदि पहलवानो जोर आजमाईश किए लेकिन बराबरी पर रहे। दंगल में छोटे बड़े दर्जनों पहलवानों ने अपना दाव पेंच लगाया। सभी पहलवानों को आयोजन टीम ने पुरस्कृत किया। दंगल का निर्णायक जिला केसरी बुल्ला (अकरम) पहलवान व संचालन सोनू सिंह ने किया। आयोजक पूर्व प्रधान विजय साहनी ने आए सभी पहलवानो, क्षेत्र के सम्मानित प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर राकेश पाण्डेय, कुंवर आकाश सिंह, सतेंद्र पांडेय, मोहन साहनी, पिंटू सिंह, अनुप पाण्डेय, संजय यादव, लालबहादुर साहनी, राहुल गुप्ता, मोहन साहनी, कन्हैया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here