ख़ुशनवेदा फारूकी बनीं कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष

0
248

अवधनामा संवाददाता

 

प्रयागराज : कांग्रेस पार्टी अपने संगठन के विस्तार के तहत प्रयागराज में महिला मोर्चा का अध्यक्ष पद पर दुबारा ख़ुशनवेदा फारूकी को नियुक्त किया है , इसके पहले भी ख़ुशनवेदा निवर्तमान में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पद पर थीं . ख़ुशनवेदा फारूकी कांग्रेस के मजबूत नेताओं में मानी जाती हैं और महिलाओं की आवाज हमेशा उठाती रहती हैं . ख़ुशनवेदा फारुकी के दुबारा जिला अध्यक्ष बनने पर जिले के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और फूरल माला पहना कर बधाई दिया और उम्मीद जताया की महिला मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में ख़ुशनवेदा फारूकी अधिंक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ेंगी .
इस अवसर पर नव नियुक्त महिला जिला अध्यक्ष ख़ुशनवेदा फारूकी ने कहा कि पार्टी ने मेरी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए एक बार फिर से मुझे महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद से सम्मानित किया है इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का कोटि कोटि धन्यवाद देना चाहती हूं और यह मैं सिर्फ नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि उनकी इस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा से और इमानदारी से निभाऊंगी और पार्टी का जो भी आदेश आएगा उसका पालन मैं पूरी इमानदारी से करूंगी .
ख़ुशनवेदा के अनुसार जैसा कि मैंने पहले भी निभाया है क्योंकि मैं महिला कांग्रेस थी जिला अध्यक्ष होने के साथ-साथ एक महिला भी हूं तो महिलाओं के खिलाफ जो भी अत्याचार हो रहे होंगे उनकी आवाज बन कर मैं बार-बार आवाज उठाऊंगी महिलाओं को उनके अधिकार बताने का और समय-समय पर जागरूक करने का काम भी करूंगी महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने का काम भी मैं निरंतर करोगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here