अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी – पूरे देश की पदयात्रा पर निकले सामाजिक डैन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बॉय पर्वतारोहियों के दल सदस्य जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप, गोविंदा नंद, निश्चल मोर्य ने सोमवार सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में भेंट की। ये एक 20 सदस्यीय युवा पर्वतारोहियों/पदयात्रियों के समूह से हैं, जो जगत में शान्ति हेतु पूरे विश्व की पदयात्रा कर रहे हैं। अब तक इन उत्साही युवाओं ने विश्व के 11 देशों में 4.35 लाख किलोमीटर की पदयात्रा कर ली है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से मिले इन चार युवकों द्वारा विश्व की सबसे ऊंचे माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प की चढ़ाई सफलतापूर्वक की जा चुकी है। साथ ही टीम द्वारा अपनी उत्तराखण्ड व राजस्थान राज्यों के सभी जनपदों की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पौधारोपण का सराहनीय कार्य भी किया है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एडीएम संजय कुमार सिंह ने टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।डीएम से मुलाकात करने वाला चार सदस्य दल सोमवार को जिले में कैंप कर रहा। यह दल जिले में पैदल भ्रमणशील रहकर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत को स्वर्ग बनाओ”, “विद्युत की खपत कम करो सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करो”, “सिंगल यूज प्लास्टिक अपने घर आंगन से हटाए। अपने परिवार व पशुओं को बीमारी से बचाएं”, “बाजार से सामान लाना है घर से कपड़े का थैला लेकर जाना है” विषयों पर आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाएगा। इस दल ने एआरटीओ दफ्तर के रोड सेफ्टी अवेयरनेस सभागार में सड़क जागरूकता पर कार्यक्रम भी किया। दफ्तर में मौजूद अभ्यर्थियों एवं आवेदकों को सड़क जागरूकता नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया।