समाज में सामाजिक समरसता लाने को खिचड़ी भोज का आयोजन

0
363

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। समाज में सामाजिक समरसता लाने, छुआछूत, ऊंच नीच जाति पाँति का भेद मिटाने को भारत रक्षा दल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन कलेक्ट्रट चौराहे पर स्थित रिक्शा स्टैंड पर किया गया।
इस भोज कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि भारत रक्षा दल द्वारा यह कार्य विगत 25 वर्षों से प्रतेयक वर्ष किया जाता है। इस भोज में हमलोग कार्यकर्ताओं के घरों से सामाग्री लेकर खिचड़ी बना कर सामूहिक रूप से खिलाया जाता है, नमक कोई. चावल कोई, दाल कोई, सब्जी कोई देता है. यही खिचड़ी पर्व का मकसद भी है जिस पर संगठन कार्य कर रहा है। यह भोज 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला जिसमे 800 लोंगो ने खिचडी के साथ दही, चटनी, अचार, लाई गुड़ भी खाया। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी लोंगो कि सेवा में लगे रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here