अस्थाई गौशाला में सभी गोवंश के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन

0
159

अवधनामा संवाददाता

 गौरक्षा समिति ने कर्मचारियों का किया सम्मान

बांदा। ग्राम पंचायत परसोडा मे संचालित अस्थाई गौशाला में पहुंचकर सभी गोवंश के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन तथा वहां पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को सम्मान समारोह एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए जय कार्यक्रम जिले में संचालित स्थाई व अस्थाई गौशाला में पहुंचकर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन किए जा रहे हैं
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षा समिति पदाधिकारियों के द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान किया जा रहा है गौशालाओं में जाकर वहां पर देखा जा रहा है कि अगर किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तुरंत ही क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाता है और गौशालाओं में व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया जाता है आगे उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार गौशाला में किया जा रहा है और ग्राम पंचायत पाली मैं संचालित अस्थाई गौशाला में लगभग 8 से 10 गोवंश मृत पाए गए लेकिन अभी तक उस क्षेत्र से संबंधित किसी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई अगर कार्रवाई नहीं की जाती वहीं दूसरी घटना सीआरपखा मैं संचालित स्थाई गौशाला पर लगभग 40 से 50 गोवंश मृत पाए गए हैं लेकिन अभी भी उस क्षेत्र से संबंधित किसी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई यह घटनाएं लगातार गौशाला में घटित हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ देते हैं कि यह घटना उस गौशाला की है ही नहीं है तो विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति उग्र प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होगा  इसका जिम्मेदार जिले का प्रशासन होगा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति कार्यकर्ता आलोक तिवारी तिंदवारी ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह राणा ग्राम प्रधान गुमानसिंह ग्राम सचिव रज्जू आदि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here