मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं में खीरी ने लहराया परचम

0
376

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- मंडल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन पायनियर मोंटसरी इंटर कॉलेज लखनऊ में किया, जिसमें विभिन्न जनपदों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।उत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की 06 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सरस्वती कुरील ने एकल नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय कला उत्सव में अपनी जगह बनाई। अनामिका मौर्य ने पारंपरिक लोक गायन में व राधिका राना ने पारंपरिक लोक नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया सलोनी ने स्थानीय खेल खिलौने व कोमल ने मूर्ति कला में तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राची प्रजापति ने शास्त्रीय नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों को मंडल स्तरीय कला उत्सव में प्रतिभाग करने में मुद्रिका मिश्रा, सोनी,अर्चिता पांडे ने अहम भूमिका निभाकर जनपद का नाम रोशन किया है। नोडल अधिकारी डा शालिनी दुबे जी प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर एवं डॉ महेंद्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक जी का विशेष सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here