खडग़े ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- 30 लाख रिक्त पदों के लिए 71 हजार नियुक्ति पत्र काफी कम

0
256

नई दिल्ली। शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रोजगार मेले को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को बांटे गए 71,000 नियुक्ति पत्र बहुत कम हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि 16 करोड़ नौकरियां कहां हैं, जिन्हें आठ साल में देने का वादा किया गया था। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद अभी भी खाली पड़े हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने किया ट्वीट
खडग़े ने एक ट्वीट में कहा, नरेंद्र मोदी जी, सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली पड़े हैं। आज आप जो 71,000 भर्ती पत्र वितरित कर रहे हैं, वे बहुत कम हैं। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। आपने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। युवाओं को बताएं – पिछले आठ वर्षों में 16 करोड़ नौकरियां कहां हैं।
रोजगार मेला हमारी सरकार की पहचान बना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत आज करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती किए गए लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा, निरंतर रोजगार मेला अभ्यास हमारी सरकार की पहचान बन गया है और यह साबित करता है कि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं।
अक्टूबर 2022 में हुई थी शुरुआत
आपको बता दें, रोजगार मेले की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में की गई थी। इस दौरान 10 लाख लोगों की भर्ती की गई थी। पहले रोजगार मेले में कुल 45 मंत्रियों ने हिस्सा लिया था जिसमें धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर और अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल थे। जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, सीबीआई, सीमा शुल्क, बैंकिंग और अलग-अलग सुरक्षा बलों में भर्तियां की जाएंगी। भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, नर्स, शिक्षक, डॉक्टर, पीए, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जैसे अलग-अलग पदों पर तैनाती दी जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here