पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर खरगे की आई सफाई

0
129

अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो खेद व्यक्त करूंगा

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सफाई दी है। दरअसल, कर्नाटक के कालबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, उसका गलत अर्थ निकाला गया हो और किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करूंगा।
किसी को आहत करने का नहीं था इरादा
खरगे ने कहा, हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं। आरएसएस-भाजपा की विचारधारा जहरीली है, लेकिन उन्होंने इसकी तुलना प्रधानमंत्री से की और दावा किया कि मैंने उनके बारे में टिप्पणी की। किसी व्यक्ति के बारे में बोलने या किसी को आहत करने का मेरा इरादा कभी नहीं था।
खरगे की हुई थी चौतरफा आलोचना
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर खरगे की चौतरफा आलोचना हुई थी। भाजपा ने पलटवार करते हुए इस टिप्पणी की तुलना सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से की थी। हालांकि, बाद में खरगे की सफाई भी सामने आई थी।
खरगे ने कहा था कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं थी, बल्कि भाजपा की विचारधारा के लिए थी।उन्होंने कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा।
भाजपा ने खोला मोर्चा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि खरगे का ऐसा बयान देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है… एक तरफ राहुल गांधी जी प्यार की दुकान खोलने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उन्हीं की पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज वे किस प्रकार का जहर उगल रहे हैं ये देश देख रहा है। ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। ऐसी टिप्पणी से उन्होंने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव में हार पक्की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here