Monday, March 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarखैराबाद हारी, पडरौना पहुंची फाइनल में

खैराबाद हारी, पडरौना पहुंची फाइनल में

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। फुटबॉल क्लब द्वारा पडरौना स्थित उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना में आयोजित आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच आज पडरौना व खैराबाद की टीम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं । लेकिन टाई ब्रेकर में पडरौना की टीम ने विपक्षी पर 5-4 गोल की बढ़त बनाकर विजयी रही। अब फाइनल मुकाबले में पडरौना के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों से भिड़ेंगे।

मुख्य अतिथि नगर के जाने माने व्यावसायी एवं सपा नेता हैदर अली राईनी एवं विशिष्ट अतिथि कैसर जमाल टीटू द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आज के प्रतियोगिता में बेहद रोमांचक मुकाबले में पडरौना और खैराबाद की दोनों टीम 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं। लेकिन टाई ब्रेकर में पडरौना की टीम ने विपक्षी पर 5-4 गोल की बढ़त बनाकर विजयी रही। इस प्रकार 1 गोल से विजई होकर फाइनल मुकाबले में पहुंच गई । अब कल पडरौना की टीम के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर की टीम से भिड़ेंगे।इस मौके पर मुख्य अतिथि हैदर राईनी ने कहा कि खेल शरीर के लिए अति आवश्यक होता है । जबकि फुटबॉल से खिलाड़ी के शरीर के अंगों का सम्पूर्ण व्यायाम हो जाता है जिससे खिलाड़ी स्वस्थ होते हैं। मैच के मुख्य निर्णायक मकसुद अहमद, नन्द जी यादव , इकराम अली राजू, धर्म नाथ यादव (आब्जर्वर) रहे जबकि संचालन प्रदीप वर्मा ने किया।

इस अवसर पर अहमद कमाल टीपू, उत्तर प्रदेश के टेनिस बाल के सचिव अतहर आलम लारी खुश्रू, टीपू सुल्तान, अहमद राईनी, भोलू श्रीवास्तव, परवेज, अफरोज आलम मुन्ना, मनोज सिंह, सिराज अहमद, जयशंकर शंकर लाल श्रीवास्तव, मुजम्मिल हुसैन टिपू, फैजान लारी, निजामुद्दीन खां, हारून खां, समर खां, आबिद अली, शैलेश सिंह, परशु चौहान, अजिमुल्लाह खां, समीम अहमद, इरफान आलम मंटू, दीपक जायसवाल, सैफ लारी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular